नगर पालिका सी एम ओ निशिकांत शुक्ला के दिए गए आदेशों पर की गई मिशन अस्पताल पर कार्यवाही! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
नगर पालिका सी एम ओ निशिकांत शुक्ला के दिए गए आदेशों पर की गई मिशन अस्पताल पर कार्यवाही!

दमोह नगर पालिका सीएमओ निशीकांत शुक्ला द्वारा दमोह के सभी अस्पतालों को दिए गए दिशा निर्देशों का पालन ना करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई थी उसके बावजूद भी नगरपालिका के डंपिंग ग्राउंड में मेडिकल वेस्ट वायु मटेरियल नगरपालिका के डंपिंग ग्राउंड में लगातार गिराया जा रहा था जिस पर आज नगर पालिका सीएमओ द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए विकास तिवारी द्वारा मिशन अस्पताल के मेडिकल वेस्ट वायु मटेरियल से भरी ट्राली पकड़ी और उन पर चालानी और समझाइशी कार्यवाही की गई!

दमोह नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि हमारे कार्यकाल में अस्पताल पर दो बार कार्यवाही की जा चुकी है और अभी समझाइशी कार्यवाही के साथ चालानी कार्यवाही की जा रही है! इसके बाद भी अगर हमारे डंपिंग ग्राउंड में दमोह की अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट वायु मटेरियल आता है तो अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी !अगर दमोह जिले की सभी अस्पताले नगर पालिका को सहयोग करती हैं तो मेडिकल बायो वेस्ट मटेरियल को खत्म करने की मशीन दमोह में भी लगाई जा सकती है जिससे महामारी का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है

मेडिकल बेस्ट कचरे को अगर नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है तो इससे हमारे नगर पालिका के कर्मचारी इफेक्टिव होंगे और वही कर्मचारी शहर में सभी जगह सेवाएं देते हैं उनके जरिए पूरा दमोह शहर अफेक्टेड हो सकता है!

अभी फिलहाल दमोह में मेडिकल बेस्ट कचरे को नष्ट करने के लिए मशीनें नहीं है इसलिए दमोह की सभी मेडिकल का बायो वेस्ट मटेरियल सागर जाता है दमोह के मेडिकल वालों को यह बात समझनी चाहिए की दमोह की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करें और अपने अस्पताल का मेडिकल वेस्ट कचरा दमोह की डंपिंग ग्राउंड में डंपिग ना करें उसे सागर भेजें ताकि दमोह शहर में कोरोना जैसी महामारी ओर भी कई बीमारियां न फैल सकें।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



