कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को जांच कराने में बहु उपयोगी रही सिटी स्कैन मशीन! जिस पर दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने की जमकर राजनीति और खूब बटोरी वाह वाही! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को जांच कराने में बहु उपयोगी रही सिटी स्कैन मशीन! जिस पर दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने की जमकर राजनीति और खूब बटोरी वाह वाही!
दमोह कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को जांच कराने में बहु उपयोगी रही सिटी स्कैन मशीन! जिस पर दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने की जमकर राजनीति और खूब बटोरी वाहवाही!
और जनता की भावनाओं से खेलते हुए उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपने खेत तक बेच दूंगा लेकिन दमोह की जिला अस्पताल और दमोह की जनता को सिटी स्कैन मशीन जरूर मुहैया कराऊंगा उस वक्त पूरे देश प्रदेश में कोरोनावायरस से आम जनता बहुत परेशान थी दमोह में सिटी स्कैन कराने के लिए लोगों को 2 से 3 दिन का इंतजार करना पड़ रहा था !प्राइवेट सिटी स्कैन मशीन बाले भी लोगों से मनमानी कीमत वसूल रहे थे जिस के समाचार आए दिन पेपरों में आ रहे थे और इस कारण से सिटी स्किन मशीन की जिला अस्पताल में होने की मांग उठने लगी और सीटी स्कैन मशीन से जनता की भावनाएं भी जुड़ गई! तभी जनता के मसीहा बनकर सामने आए जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल और उन्होंने तत्काल ही दमोह कलेक्टर को जिला पंचायत के
अंडर में वित्त आयोग मद से 10000000 रुपए की राशि जिला चिकित्सालय को देने के लिए दमोह कलेक्टर को पत्र लिखा! इस महामारी मैं इस प्रकार के सहयोग करने का दिखावटी लेटर जिला कलेक्टर को भेज कर जनता में खूब वाहवाही बटोरी जब पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि जिला पंचायत की राशि कलेक्टर अस्पताल को नहीं दे सकते तो उन्होंने कहा था कि अगर मुझे चंदा करना पड़े तो मैं चंदा करूंगा और अगर चंदा से भी राशि नहीं आई तो मैं अपने खेत खलियान बेचकर जिला अस्पताल को सिटी स्कैन मशीन मुहैया कराऊंगा उस वक्त जनता में इनकी हो रही वाहवाही में यह यहां तक कहते नजर आए कि दमोह सांसद का इसमें कोई रोल नहीं है जो कुछ सिटी स्कैन मशीन के लिए कर रहा हूं वह मैं स्वयं अपने विचारों से कर रहा हूं और दमोह और अपने क्षेत्र की जनता के लिए कर रहा हूं इसमें दमोह सांसद का कहीं भी कोई रोल नहीं है!
अब इतने दिन बीत जाने के बाद वही जनता इनसे सवाल कर रही है कि नेताजी अपनी जमीन बेचकर और दमोह अस्पताल को सिटी स्कैन मशीन मुहैया कराओ नेतागिरी तो आपने खूब चमका ली लेकिन जनता के लिए भी तो कुछ करो जनता की भावनाएं तभी आपके साथ रहेंगी जब आप अपने कथन पर कायम रहेंगे नहीं तो दमोह के समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोग आपको चुनाव में आप के खिलाफ यही सब बातें लेकर जनता के बीच जाएंगे फिर आप कैसे जनता को मुंह दिखा पाओगे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space