नगर पालिका सीएमओ निशीकांत शुक्ला त्योहारों को देखते हुए एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |नगर पालिका सीएमओ निशीकांत शुक्ला त्योहारों को देखते हुए एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं! मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के द्वारा हर साल नवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी की प्याऊ लगाई जाती है जिसके लिए भी नगर पालिका सीएमओ निशीकांत शुक्ला जी ने टैंकर की व्यवस्था शिवाजी पार्क के लिए करा दी गई है

नगर पालिका सीएमओ निशीकांत शुक्ला द्वारा शहर में नवरात्रि पर्व पर होने वाली समस्याओं को शहर में घूमते हुए और पुलिस द्वारा बताई गई व्यवस्थाओं में से कुछ जरूरी व्यवस्थाओं के लिए तत्परता से कार्य कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें से दमोह में अभी 5 दिन बाद चल समारोह का आयोजन किया जाना है जिसमें दशहरे के दिन सभी देवी प्रतिमाएं फुटेरा तालाब के लिए

मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ और देवी समिति के सदस्य और महा व्यापारी संघ के साथ दमोह सीएसपी दमोह थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह संजय यादव दीपक नेमा बडू चौरसिया के साथ कल शहर की समस्याओं को सुनते नगर पालिका सीएमओ!

जाएंगी जिसमें टॉकीज चौराहे पर एक टेक नुमा सड़क थी जिसे सीधी कराने के लिए तत्काल ही आदेश दिए गए और आज ही उसका काम लगा दिया गया और भी कई क्षेत्रों की समस्याएं थी जो दशहरे को देखते हुए दशहरे के पहले पूरा कराने के आदेश दिए गए हैं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से चौपाटी में गंदे पानी की निकासी एवं चौपाटी वासियों के लिए साफ-सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था के साथ चौपाटी में लगी लाइटें जो अधिकांश बंद थी उन्हें तत्काल ही

प्रभाव से चालू करवा दिया गयाऔर पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था करा दी गई है और गंदे पानी की निकासी के लिए तत्काल ही कार्य करने का आदेश दिया है आज नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला के आदेश पर दमोह चौपाटी पहुंचे नगर पालिका कर्मचारी
विकास तिवारी प्रभारी स्वास्थ्य एवं वाहन प्रभारी शोभित अग्रवाल लाइट विभाग प्रभारी संजय परिहार नल जल योजना


चौपाटी पहुंचे नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ दमोह सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर मोनू ठाकुर सौरभ गुप्ता सौरभ अग्रवाल जित्तू रिंकू नेमा राहुल गुप्ता राहुल तिवारी रिंकू अग्रवाल के साथ सभी दुकानदारों ने बैठकर चौपाटी की समस्या से नगरपालिका के कर्मचारियों और सांसद प्रतिनिधि को अवगत कराया जिसमें कई समस्याओ का तत्काल निराकरण किया गया और कुछ समस्याओं को जल्द सुलझा लेने की बात कही गई !
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



