एक्सीलेंस स्कूल का ग्राउंड बना ड्रग्स और गंजेड़ीओं शराबियों का अड्डा पूर्व में भी यहां पर एक युवक की ड्रग्स पीने से मौत हो चुकी है और आज इसी ग्राउंड पर एक युवक फंदे पर लटका नजर आया!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
एक्सीलेंस स्कूल का ग्राउंड बना ड्रग्स और गंजेड़ीओं शराबियों का अड्डा पूर्व में भी यहां पर एक युवक की ड्रग्स पीने से मौत हो चुकी है और आज इसी ग्राउंड पर एक युवक फंदे पर लटका नजर आया!

दमोह जिले में एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद होने के कारण यहां का ग्राउंड ड्रग्स शराब और गंजेडीओ का अड्डा बना हुआ है पिछले 2 साल से कोरोनावायरस के चलते जहां स्कूल बंद है वही शराबियों और गंजेड़ीओ और ड्रग्स माफियाओं को इस ग्राउंड का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है क्योंकि यहां से कुछ ही दूर पुलिस कोतवाली है और यहां पर ड्रग्स माफिया और शराब पीने वाले और गंजेड़ीयों का अड्डा बना हुआ है इनमें जरा भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है नवंबर 2020 में भी यहां पर एक युवक को ड्रग्स के ओवरडोज में बेहोश पाया गया था जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी उस वक्त भी परिवार जनों ने बताया था कि उसके साथी उसे इस ग्राउंड पर ड्रग्स पिलाने लाए होंगे और उसे

ओवरडोज ड्रग्स पिला कर उसकी जान ले ली गई आज सुबह एक्सीलेंस स्कूल का वह ग्राउंड फिर से सुर्खियों में आ गया जब मनोज रैकवार का शव ग्राउंड के फुटबॉल पोल से लटकता पाया गया पास ही में पड़े पानी पाउच और चिप्स के पैकेट और मूंगफली या और दारू के खाली पड़े हुए पऊए बता रहे थे कि यह ग्राउंड दारु पीने वालों को और ड्रग्स पीने वालों के लिए कितनी महफूज जगह बनी हुई है क्योंकि यहां से महज 200 मीटर की दूरी पर ही पुलिस कोतवाली है और कहते हैं ना दिया तले अंधेरा! मनोज रैकवार के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर उसकी हत्या का शक जताया है क्योंकि उनका कहना है कि जब पैर जमीन पर हैं तो व्यक्ति फांसी कैसे लगा सकता है और वह पैरों से दिव्यांग भी है अब देखना होगा कि दमोह पुलिस कब तक इस ग्राउंड को शराब और ड्रग्स माफियाओं से दूर रख पाती है या यूं ही यहां पर ड्रग्स और शराब पीकर लाशे मिलती रहेगी क्योंकि जहां पर नशे का कारोबार होता है वहां पर कोई भी घटना हो सकती है इससे परिजनों का शक और भी गहरा हो जाता है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



