बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह : 21 दिसंबर 2021अंतिम दिन जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद हेतु
3650 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तहत प्रथम एवं द्वितीय चक्र हेतु अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य पद सहित जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद हेतु 3650 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 47, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 265, सरपंच पद हेतु 918 तथा पंच पद हेतु 2420 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने बताया जिला पंचायत सदस्य पद हेतु विकासखण्ड पथरिया के वार्ड क्रमांक 05 से 07 महिला ने, जबेरा के वार्ड क्रमांक 15 से 01 महिला ने तथा दमोह के वार्ड क्रमांक 01, 02 एवं 03 से 28 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 12 पुरूष एवं 16 महिला तथा बटियागढ़ वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 से 11 नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 3 पुरूष एवं 08 महिलाओं ने अपने-अपने नामनिर्देश पत्र प्रस्तुत किया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु विकासखण्ड पथरिया में जनपद पंचायत सदस्य पथरिया के तहत कुल 16 वार्डो से 49 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 23 पुरूषों एवं 26 महिलायें, जबेरा के कुल 18 वार्ड से 67 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत
जिनमें 34 पुरूष एवं 33 महिलाओं ने, दमोह कुल वार्ड 19 से 77 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 38 पुरूष एवं 39 महिलाओं ने तथा बटियागढ़ से कुल वार्ड 14 से 28 पुरूष एवं 44 महिला ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया हैं।
सरपंच पद हेतु पथरिया से 190 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 81 पुरूष एवं 109 महिलायें, जबेरा से 197 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 93 पुरूष एवं 104 महिलायें, दमोह से 301 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 132 पुरूष एवं 169 महिलायें तथा बटियागढ़ से 230 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 109 पुरूष एवं 121 महिलायें शामिल है।
इसी प्रकार पंच पद हेतु पथरिया से 524 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 260 पुरूष एवं 264 महिलायें, जबेरा से 847 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 422 पुरूष एवं 425 महिलायें, दमोह से 509 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 249 पुरूष एवं 260 महिलाओं ने एवं बटियागढ 540 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 294 पुरूष एवं 246 महिलायें शामिल है।

हमारी योजनाओं ने यूपी की महिलाओं का जीवन बदलना शुरू कर दिया है ।बेटियों की शादी की उम्र 21 करने पर किसको तकलीफ हो रही है ये सब देख रहे हैं *पीएम मोदी।
यूपी की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी. डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है!आज यूपी में सुरक्षा भी है, अधिकार भी हैं. आज यूपी में संभावनाएं भी हैं, व्यापार भी है. मुझे पूरा विश्वास है, जब हमारी माताओं बहनों का आशीर्वाद है, इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता।पांच साल पहले यूपी में था माफियाराज, योगी जी ने गुंडों को सही जगह पहुंचाया पीएम मोदी।
भाजपा की ‘मातृ शक्ति’ बनाम कांग्रेस की ‘नारी शक्ति’, यूपी चुनाव में महिलाओं की भूमिका हुई अहम।
चुनाव* महिलाओं को सौगात पर सियासत, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर प्रियंका का तंज, प्रियंका बोलीं: ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की वजह से आज पीएम मोदी को काम करना पड़ रहा, उन्हें देश की शक्ति के आगे झुकना पड़ा।
टेनी पर रार जारी, विपक्ष ने निकाला पैदल मार्च; लिंचिंग के सवालों पर भड़के राहुल गांधी, बोले- सरकार की दलाली मत करो।
हम छोड़ेंगे नहीं, एक दिन जेल तो जाना ही होगा; अजय मिश्रा पर खूब बरसे राहुल गांधी।
कोरोना से 453 मौत के साथ 24 घंटे में आए 5 हजार नए केस, ओमिक्रोन के मामले हुए 200
लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने वाला विधेयक लोकसभा में हुआ पास।
कोलकाता निकाय चुनाव नतीजों में ममता ने बंगाल में फिर किया ”खेला”होवे , भाजपा को दी जोरदार पटखनी, लेप्ट, कांग्रेस का पता साफ।
वैक्सीन सर्टिफिकेट से नहीं हटेगी PM मोदी की तस्वीर, HC ने खारिज की अर्जी;याचिकाकर्ता पर लगाया 1 लाख जुर्माना।
बढ़ी ठंड* पंजाब के स्कूलों में 24 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां, सभी स्कूलों पर लागू होंगे आदेश।
कहीं बर्फ बन गया पानी, कहीं माइनस 5.2 पहुंचा तापमान, सर्द हवाओं के प्रकोप से बेहाल उत्तर भारत,फतेहपुर शेखावटी में तो पहली बार तापमान माइनस 5.2 हो गया, जिसके बाद पानी बर्फ में तब्दील हो गया।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आए दिन हो रही चाकूबाजी की घटना को लेकर सिटी कोतवाली सक्रिय मध्य प्रदेश में पंचायती चुनाव और जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ को घटाने में जुटी पुलिस कल अस्पताल चौराहे पर सघन जांच कर कई लोगों के चालान काटे और आज टॉकीज चौराहे पर 2 घंटे से अधिक समय तक सिटी कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह अपने दल बल के साथ तीन सवारी और आवारागर्दी करते लड़कों की खाना तलाशी लेते हुए चलानी कार्यवाही की चौराहों पर एक के बाद एक चेकिंग कर आवारागर्दी करने वाले युवकों में दहशत और पुलिस का खौफ बना रहे ताकि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके इसी उद्देश्य से नगर के चौराहे चौराहे सघन खाना तलाशी कर चेकिंग की जा रही है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



