नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिन से होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने के लिए देखते रहे डेंजर भारत – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
« Nov    
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिन से होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने के लिए देखते रहे डेंजर भारत

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ससंघ सानिध्य में हो रहे कुण्डलपुर में ऐतिहासिक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के दूसरे दिन गर्भ कल्याणक मनाया गया और लगातार हजारों की संख्या में बाहरी यात्री कुंडलपुर पधार रहे हैं। महोत्सव यातायात समिति एवं आवास समिति के द्वारा यात्रियों को ठहरने के लिए आवास व्यवस्था एवं स्टेशन परिषद मैं यात्री सुविधा केंद्र कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। जिन्हें कुंडलपुर जाने के लिए नि: शुल्क बसे चलाई जा रही है

यातायात समिति प्रभारी राजेश तारण
आवास समिति विवेक जैन राम ने बताया

एक बार 5 साल सेवा करने का दें मौका, PM मोदी बोले- डबल इंजन की सरकार आई तो होगी माफियाओं की विदाई।

चार दिन में तीसरी बार पंजाब पहुंचे पीएम* अबोहर में मोदी ने कसा तंज, कहा-जहां भाजपा को आशीर्वाद मिला, कांग्रेस जड़ से साफ हुई।

अबोहर रैली में पीएम मोदी ने कहा- यूपी-बिहार पर बयान संत रविदास व गुरु गाेबिंद सिंह की धरती का अपमान।

आज लोग हमारे यानी कांग्रेस के अच्छे कार्यों को याद कर रहे हैं. भाजपा ने पीएम मोदी की सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री और पंजाब के लोगों का अपमान करने की कोशिश की *मनमोहन सिंह*।

बिना बुलावे के कहीं जाकर बिरयानी खाने से नहीं सुधरते अंतरराष्ट्रीय रिश्ते, मौजूदा सरकार का नकली राष्ट्रवाद है खतरनाक, पूर्व प्रधानमंत्री बोले- इन्हें आर्थिक नीति की नहीं है कोई समझ।

पीएम मोदी 18 फरवरी को मुंबई को देंगे रेलवे की कई सौगात, ठाणे दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों का करेंगे उद्घाटन।

कोरोना* बीते 24 घंटों में मृतकों की संख्या में फिर इजाफा, संक्रमित मरीज भी 30 हजार के पार, सक्रिय मामले तीन लाख से अधिक।

बोर्ड की परीक्षाएं आज से हुई शुरू, प्रथम पेपर अंग्रेजी का हुआ

दमोह.बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. कक्षा बारहवीं (एमपी बोर्ड) परीक्षा में करीब जिले भर में 77 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 9:30 बजे परीक्षा कक्ष में छात्र पहुंचे और 9:40 पर उत्तर पुस्तिका वितरित की गई, इसके बाद प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को दिए गए, कोरोना-19 गाइडलाइन के अनुसार मास्क और दूरी छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई है. यह व्यवस्था पूरी केंद्र अध्यक्ष सहित टीम पूरी तरह से सहभागिता निभा रही है, शहर के रामकुमार स्कूल केंद्र अध्यक्ष श्री राजेश सोनी सहित तमाम और केंद्र अध्यक्ष कलेक्टर दमोह एस.कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करा रहे हैं, शांति रूप से परीक्षा हो रही है. आज कक्षा 12वीं का प्रथम पेपर अंग्रेजी का है और कल दसवीं कक्षा का हिंदी का है. बच्चे बहुत अच्छे तरीके से परीक्षा में शामिल हुए और प्रश्न पत्र हल करने में जुटे हुए हैं.

केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखी चिट्ठी-अब कोरोना हुआ कम, कुछ प्रतिबंध खत्म कर दें।

UP* कुशीनगर में मातम में बदली शादी की खुशियां, अब तक 13 की मौत | PM मोदी और CM योगी ने भी जताया दुख,मुवावजे का एलान।

चल रही थी हल्दी की रस्म, हो रहा था डांस, फिर टूटा जाल… चश्मदीदों ने बताया दिल दहला देने वाला मंजर।

सुप्रीम कोर्ट ने दी खट्टर सरकार को राहत, प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण मामले में लगी रोक हटाई।

मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अटकलों पर लगाया विराम, बोले- हम किराएदार नहीं हिस्सेदार हैं।

अखिलेश का दावा- सपा गठबंधन ने पहले दो चरण में शतक मार लिया, सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे!

अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि ‘हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है. तीसरे-चौथे चरण में सपा की सरकार बनेगी.

बागी न बिगाड़ दें समीकरण* पूर्वांचल की कई सीटों पर बागी भी बन सकते हैं हार की वजह, भाजपा-सपा को करना पड़ रहा बागियों का सामना।

IT Raid* बढ़ती जा रही है NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण की मुश्किलें, आयकर विभाग ने मारा छापा।

पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा, बेटे ने लगाई चिता को आग, आंसुओं से सनी आंखें।

मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टुटा।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कानून का राज देखने को मिला!

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बीते दिनों दमोह के बड़े कालोनी ऑर्गेनाइजर के ऊपर मारपीट के गंभीर आरोप सामने आए हैं लेकिन पुलिस द्वारा f.i.r. नहीं लिखी जाती है कि यह आरोप लगते रहे हैं लेकिन बीते दिनों पुलिस ने यह साबित कर दिया कि मध्य प्रदेश के दमोह में भी कानून का राज है यही वजह है कि दमोह में बीते दिनों चोरी के शक में अपने नौकर के साथ मारपीट करने वाले बहुचर्चित पैसे वाले कॉलोनी ऑर्गेनाइजर राखी सुरेखा के विरुद्ध दमोह देहात थाना क्षेत्र में एक प्रकरण दर्ज किया है राखी सुरेखा के कॉलोनियों में काम करने वाले मजदूरों ने राखी सुरेखा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं बताया जा रहा है कि चोरी के शक में राखी सुरेखा और उनके साथियों द्वारा मजदूरों को बंधक बनाकर घंटों उनके साथ मारपीट की बाद में उन्हें देहात थाने में छोड़ आए लेकिन दमोह देहात थाना पुलिस ने उन मजदूरों के बयान पर राखी सुरेखा पर भी कार्यवाही की है तो वही चोरी की घटना का भी पता लगाने में जुटी हुई है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now