रंग पंचमी के दिन शराब की नहीं पड़ी कमी ड्राईडे की उड़ी धज्जियां गणेश पुरम में बवाल के बाद शराब की खाली बोतलें चारों तरफ बिखरी नजर आई।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रंग पंचमी के दिन शराब की नहीं पड़ी कमी ड्राईडे की उड़ी धज्जियां गणेश पुरम में बवाल के बाद शराब की खाली बोतलें चारों तरफ बिखरी नजर आई।
केंद्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह की मौजूदगी मैं। जुआ पकड़ने गई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा भा जा पा के जिला महामंत्री व्यापारी संघ के अध्यक्ष के कार्यक्रम में जमकर हुआ हंगामा और बवाल के बाद टीआई का कहना है कि यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।
जी हां आपको बता दें कि मैं बात कर रहा हूं दमोह के व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव की जो कि प्रशासन से आए दिन उलझते रहते हैं पिछले साल कोरोनावायरस की पहली लहर के वक्त जब सरकार की गार्डलाइन थी कि कोई भी दुकाने ना खुले तब यह दुकाने खुलवाए थे और जब प्रशासन के अधिकारियों ने दुकानदार पर कार्यवाही की बात की तो प्रशासन के जिला मजिस्ट्रेट तहसीलदार बबीता राठौर से ही उलझ पड़े जबकि वह कह रही थी कि जुर्माना करवा लें और बात को खत्म करें लेकिन उन्होंने उस वक्त भी जमकर बवाल किया था और थाने का घंटों घेराव किए हुए थे
इनकी यही कुशल कारगुजारीयों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जिला महामंत्री से नवाजा अब जिला महामंत्री बनने के बाद आज फिर रंग पंचमी के पावन पर्व पर होली मिलन कार्यक्रम के दौरान गणेश पुरम में इनके द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ पीने खाने की सभी व्यवस्थाएं की गई थी जहां पर लोग जमकर नाचे और जमकर शराब पी और जमकर जुआ भी हुआ लेकिन जब देहात थाना पुलिस को गणेश पुरम में इस कार्यक्रम के दौरान जुए की खबर मिली तो पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची और कई जुआड़ियों को हजारों रुपए के साथ और ताश की 52 परी के साथ गिरफ्तार किया लेकिन संजय यादव द्वारा और उनके साथियों द्वारा पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया गया और अपने साथियों को भी छुड़वा लिया और साथ ही पैसे वापस करने की मांग भी करते देखे गए वीडियो में बाद में व्यापारियों ने यह इल्जाम भी पुलिस पर ही मड दिया कि पुलिस ने हजारों रुपए यहां से लूट कर ले गए। पिछली बार संजय यादव द्वारा पुलिस थाने का घेराव करने की वजह से उन्हें महामंत्री बनाया है अब देखना होगा इतने बड़े बवाल के बाद इन्हें भारतीय जनता पार्टी में कितना बड़ा पद नसीब होता है। इनकी प्रशासन से लड़ने की वजह से इन्हें अगर कल के दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक का टिकट भी मिल जाए तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी।
इस पूरे हंगामे के दौरान जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव जो की भाजपा के जिला मंत्री है तथा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के हर कार्यक्रम में साथ नजर आते है यहां पर पुलिस पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए सक्रिय नजर आए। यहां तक कि वह पुलिस के यहां पहुंचने और कार्रवाई करने को लेकर भी उंगलियां उठाते नजर आए। जिसके बाद पुलिस को यहां से बेरंग वापस जाने को मजबूर होना पड़ा।
इधर कार्यक्रम समाप्ति के बाद गणेश पुरम मैं जहां तहां बिखरी पड़ी शराब की खाली बाटले यह बताने को काफी थी कि प्रशासन ने भले ही रंग पंचमी को ड्राई डे घोषित कर रखा था लेकिन यहां पर शराब की कोई कमी नहीं थी। आयोजन के दौरान दिनदहाड़े यहां पर ड्रिंक डिनर डांस की महफिल गुलजार रही। वहीं जहां तहां पड़े ताश के पत्ते भी यह बताने को काफी थे कि यहां जुआ की महफिल भी गुलजार रही।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर देहात थाना प्रभारी टीआई विजय सिंह राजपूत बचाव की मुद्रा में नजर आए उनका कहना था कि जुआ होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं मिला। पुलिस द्वारा ₹25000 छीने जाने के मामले में वह शिकायत मिलने पर जांच कराने की बात करते हुए नजर आए। जबकि सूत्रों का कहना था कि आयोजन का खर्च निकालने के लिए जुआ की नाल तक काटी जा रही थी।
इस पूरी घटना क्रम से यह लगता है कि एक और उत्तर प्रदेश में जहां पुलिस और प्रशासन से बदमाश खोफ खाते हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में पुलिस और प्रशासन भाजपा मैं नए-नए शामिल हुए कुछ गुंडों से खौफ खाती है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space