शराब के लिए पैसे ना देने पर मासूम युवक पर चार लोगों ने किया चाकू से हमला।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शराब के लिए पैसे ना देने पर मासूम युवक पर चार लोगों ने किया चाकू से हमला।
दमोह जी हां मैं आपको बता दूं कि दमोह जिले में शायद ही ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन शहर में चाकूबाजी की घटना सामने ना आए लेकिन अब यह चाकूबाजी की घटना मासूम बच्चों के साथ भी होने लगी है यह एक बहुत ही दिल को दहला देने वाली घटना है क्योंकि अभी तक जितनी भी घटनाएं होती थी वह रंजिश बस या बड़े लोगों के बीच आपसी विवाद जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन अब तो हद ही हो गई कल देर रात करीब 9:00 बजे शराब पीने के लिए 4 लोगों ने गरीब15 वर्षीय मासूम श्री ओम सेन निवासी इंदिरा
कॉलोनी जब चाय की दुकान पर काम करके अपने घर जा रहा था उसी वक्त शिवाजी स्कूल के पास मासूम को रोककर उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे बच्चे ने पैसे देने से मना किया तो लकी और पंचर द्वारा मासूम पर चाकू से हमला कर दिया गय मासूम श्रीओम सेन ने बताया कि वे 4 लोग थे लेकिन मैं लकी और पंचर धर्मपुरा निवासी इन्हें जानता हूं बाकी के 2 लोगों को नहीं जानता उन्होंने हमें शराब के लिए पैसे ना देने पर चाकू मारा है।
इस पूरे मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए f.i.r. कर ली है और मासूम बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया है क्योंकि उसके पैर में एक ही चाकू लगा है जिस पर दमोह पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए अपराधियों के खिलाफ 324 341 327 34 धारा के अंतर्गत f.i.r. कर इसको विवेचना में लेते हुए अपराधियों की तलाश जारी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space