बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिन से होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने के लिए देखते रहे डेंजर भारत
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय स्थित महाराजा पैलेस में अंतरराष्ट्रीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किन्नरों ने आज जिला मुख्यालय स्थित मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला मादक अदाओं में डांस करते हुए सड़कों पर जमकर धूम मचाई जिसमें लोग किन्नरों के डांस देख रोमांचित होते हुए दिखे
किन्नरों का समूह बग्गिया में सवार होकर के बूंदा बहू मंदिर पहुंचें और वहां पर अपनी रीति रिवाज अनुसार मंदिर में घंटा चढ़ाया, शहर की शांति और अमन के लिए प्रार्थना की और बूंदा बहू मंदिर से 2 किन्नरों ने दुल्हन बन कर मंगल कलश लेकर मंदिर से पैदल चलकर वापिस महाराजा पैलेस पहुंचे
भारत में गुरुवार को कोरोना के 1,225 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कुल 28 कोविड से संबंधित मौतें भी हुईं”।
राज्यसभा से 72 सांसद रिटायर, पीएम मोदी बोले- अनुभवी साथी के जाने की कमी हमेशा खलेगी।
राज्यसभा से 72 सदस्यों का फेयरवेल* बोले पीएम- अनुभवी साथी के जाने की कमी खलती है; चेयरमैन देंगे डिनर, पार्टी में टीएमसी नेता बजाएंगे गिटार और डोला-रूपा गाएंगी गीत।
जिस स्कीम का उड़ाया था मजाक उसी ने…’, मनरेगा के बजट कटौती को लेकर मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया।
इस साल मनरेगा का बजट साल 2020 की तुलना में 35% कम है जबकि बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है। बजट में कटौती से कामगारों के भुगतान में देरी होती है जिससे सुप्रीम कोर्ट ने बंधुआ मजदूरी मना है *लोकसभा में सोनिया गांधी”।
UPA के समय में जो बजट होता था उतना भी खर्च नहीं होता था लेकिन आपदा के समय मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ रु.से ज्यादा बजट का प्रावधान किया। हमने जियोटैगिंग शुरु की और इस पर कार्रवाई करने का काम किया। आज बटन दबाने से मनरेगा मजदूरों के खाते में पैसा जाता है *केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर”।*
राहुल ने सिलेंडर-बाइक पर चढ़ाई फूल माला, पूजा भी हुई* पेट्रोल-डीजल-LPG की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस।
G23 की मान ली गईं सारी बातें, तीन महीनों के भीतर कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव- कमलनाथ का दावा।
प्रशांत किशोर पार लगा पाएंगे राहुल गांधी की नैया? JDU के बाद अब कांग्रेस नेता बनने को तैयार।
गुर्जर आरक्षण के पुरोधा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, आंदोलन के बाद चली गई थी वसुंधरा सरकार।
राजस्थान* जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की बड़ी साजिश नाकाम, दस किलो आरडीएक्स के साथ तीन गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में जयपुर और चित्तौड़गढ़ की पुलिस संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान मध्यप्रदेश की एक कार को रोककर पूछताछ की गई थी। जिसमें तीन युवक सवार थे। तीनों ही युवक पुलिस की पूछताछ को लेकर डरे हुए थे। जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो उनके पास बम बनाने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला सामान मिला। हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ से तीनों युवकों के संदिग्ध आतंकी होने का पता चला। पूछताछ से खुलासा हुआ कि तीनों ने जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश रची थी। जिसमें उनके और भी साथी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों की कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और करीब 10 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया। उनकी कार भी बरामद कर ली गई है। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बनाकर वह दूसरी गैंग को देने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गए। उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम उनसे पूछताछ में जुटी है। पुलिस को उनके आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का पता चला है लेकिन इसका खुलासा अभी बाकी है।
शिवसेना ने की UPA में बदलाव की वकालत, ‘सामना’ में कहा- मालिकाना हक कांग्रेस के पास, बिना बड़े बदलाव विपक्षी एकजुटता नहीं संभव।
गुड़ी पड़वा पर मुंबई को सौगात* दो अप्रैल से शुरू होगी मेट्रो की दो नई लाइन, आठ साल बाद महानगर में नई शुरुआत।
नेशनल हाईवे पर सफर करना आज रात से होगा महंगा, 10 से 15 फीसदी तक बढ़े टोल टैक्स।
अभी उचित समय नहीं है… इंतजार कीजिए, CM योगी से मुलाकात के बाद BJP में जाने की अटकलों पर बोले शिवपाल यादव।
IE100* तीसरी सबसे ताकतवर शख्सियत मोहन भागवत, पांचवें पर मुकेश अंबानी तो 13वें पायदान से छठे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ।
उत्तर भारत में मार्च में ही मई की तपिश, दिल्ली में टूटा 71 साल का रिकॉर्ड; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी।
इमरान की उल्टी गिनती शुरू* पाक की संसद में आज शाम चार बजे अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा, क्या बच पाएगी सरकार?
मध्यप्रदेश में मां कर्मा जयंती पखबाड़ा का आगाज हेलीकॉप्टर से माँ कर्मा देवी स्वर्ण कलश यात्रा तेंदूखेड़ा पहुँची।भव्य आयोजन हुआ।
दमोह:साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा देवी की1006 वीं जयंती पर स्वर्ण कलश यात्रा का हेलीकॉप्टर से तेंदूखेड़ा आगमन हुआ।साहू महा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकिरण साहू के नेर्तत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगीरथ साहू,राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष चंदन साहू,प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू बूंदी नगर पालिका अध्यक्ष संतोष राठौर ,जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू,गुड्डा साहू ,
के साथ तेंदूखेड़ा व जबेरा पालकी के साथ कलश यात्रा पहुँची।तेंदूखेड़ा में हजारों की संख्या में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।जगह जगह स्वागत किया गया।प्रदेश अध्यक्ष रविकिरण साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि32 स्थानों पर हेलीकॉप्टर से कलश यात्रा पहुँचेगी।व17अप्रैल से माँ कर्मा रथ पूरे प्रदेश में घूमेगा।और19मार्च 2023 को जम्बूरी मैदान में संकल्प रैली के रूप में समापन होगा।प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोने कोने में एकता का परिचय देते हुए सभी एकजुटता से साहू समाज की जनगणना करवाएं।और 14प्रतिशत की आबादी को उजागर करके बताएं।
मंच संचालन दिनेश साहू व आभार रतन साहू ने किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space