आईपीएल के महाकुंभ मैं लग रहे लाखों के दाओं तो पुलिस भी हुई सक्रिय आईपीएल के शुरुआती दिनों में ही दमोह में पकड़ा एक सटोरिया ओर एक फरार।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

आईपीएल के महाकुंभ मैं लग रहे लाखों के दाओं तो पुलिस भी हुई सक्रिय आईपीएल के शुरुआती दिनों में ही दमोह में पकड़ा एक सटोरिया ओर एक फरार।
दमोह सिटी कोतवाली अंतर्गत दमोह टीआई सत्येंद्र सिंह की बड़ी कार्यवाही के चलते पकड़ा गया दमोह में आईपीएल के सट्टा खिलाता हुआ एक व्यक्ति।

आईपीएल के महाकुंभ में जहां देशभर में सटोरीय सक्रिय नजर आ रहे हैं और लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं तो वहीं पुलिस भी अब सक्रिय नजर आई आईपीएल के प्रारंभ में ही पुलिस सक्रिय नजर आई पुलिस को मिल रही मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस सटोरियों को पकड़ने में लगी हुई है आज दमोह पुलिस को मुखबिर की सूचना से मिली जानकारी के अनुसार गार्डलाइन निवासी को सट्टे के दांव लगाते हुए पुलिस ने पकड़ा तो उसके मोबाइल से जो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है उसके अनुसार कल्लू उर्फ सतीश मिश्रा के मोबाइल पर आईपीएल के दांव लगाए जा रहे थे जानकारी मिली जिस पर पुलिस द्वारा जुआ एक्ट एवं सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी आपको बता दें कि आरोपी के पास से ₹11200 नगद भी जप्त किए हैं और दो मोबाइल की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस कल्लू और सतीश मिश्रा को ढूंढने में लगी हुई है जल्द ही पुलिस को सटोरियों को पकड़ने में और भी कामयाबी मिलेगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



