आईपीएल के महाकुंभ में लग रहे लाखों के दाव तो पुलिस भी लगी सक्रियता से सटोरियों को ढूंढने में। आईपीएल मैच के सट्टे के बाजार के किंग के रूप में इन दोनों की गिरफ्तारी बताई जा रही है।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आईपीएल के महाकुंभ में लग रहे लाखों के दाव तो पुलिस भी लगी सक्रियता से सटोरियों को ढूंढने में। आईपीएल मैच के सट्टे के बाजार के किंग के रूप में इन दोनों की गिरफ्तारी बताई जा रही है।
दमोह सिटी कोतवाली अंतर्गत सिटी कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह द्वारा लगातार सटोरियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है यही वजह है कि पिछले 2 दिनों में ही 3 सटोरियों पर पुलिस ने कार्यवाही की आपको बता दें कि दमोह जिले में लगातार मुखबिर की सूचना प्राप्त हो रही थी कि दमोह जिले में आईपीएल के महाकुंभ के दौरान लाखों रुपए के सट्टे का बाजार फल फूल रहा है यही वजह है
कि सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत ही सक्रियता से इन सटोरियों को पकड़ने में जुट गई और आईपीएल के शुरुआती मैचों में ही पुलिस को लगातार सफलता मिलती देखी जा रही है।4 अप्रैल को जहां गार्डलाइन निवासी एक सटोरिए को पकड़ा तो वहीं असाटी वार्ड निवासी एक सटोरिया फरार बताया गया तो कल 5 अप्रैल को असाटी वार्ड निवासी अजय नायक एवं तीन गुल्ली निवासी बल्लू राठौर को आईपीएल के सट्टे के दाव लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा जिन से पुलिस ने दो मोबाइल और ₹6000 नगद जप्त किए है और दोनों के मोबाइल में सट्टा खिलाने के सबूत भी मिले हैं जिस पर सिटी कोतवाली सत्येंद्र सिंह द्वारा सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space