जिंदा दो हदगोले के साथ पकड़ा गया फरार आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिंदा दो हदगोले के साथ पकड़ा गया फरार आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता फरार आरोपी हथगोला सहित गिरफ्तार सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध क्रियाकलपो एवं फरार आरोपियों की धरपकड हेतु अति पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी कोतवाली को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । अति पुलिस * अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक दमोह एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी .
सत्येन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा निर्देशों को गंभीरता से लिया गया जो दौरान दिनांक 21/04/2022 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की सीताबावली मरघटा के पास एक व्यक्ति हथगोला लिये कोई गंभीर घटना घटित करने के उद्देश्य से खड़ा है । सूचना की तस्दीक हेतु कोतवाली पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई एक व्यक्ति सीताबावली मरघटा के पास देशी हथगोला लिया मिला जिससे पूछताछ की गई जिसने अपना नाम मोहसिन पिता कल्लू कसाई उम्र 20 साल निवासी कसाई मंडी बजरिया 01 का होना बताया आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली में अपराध क्र .333 / 22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आरोपी मोहसिन कसाई से सघन पूछताछ की गई जिसने महेन्द्र अहिरवार निवासी बडापुरा के घर चोरी करना स्वीकार किया चोरी का मसरूका एक टी . व्ही . कीमती 10000 / – रूपये आरोपी मोहसिन की निशादेही पर जब्त की गई । एवं थाना दमोह देहात के अपराध क्र . 265/22 धारा 379 ताहि में चोरी गई भैसे आरोपी मोहसिन कसाई ने अपने साथ नरेन्द्र मैहतर के साथ मिलकर हरिदास पटैल के घर मानपुरा से चोरी करना स्वीकार किया । चोरी गई भैसे कीमती 1 लाख 30 हजार रूपये की बरामद की गई है । आरोपी थाना कोतवाली के अपराध क्र . 176/22 धारा 294,323,324,506 ताहि मे फरार चल रहा था जिसकी शुमार गिरफ्तारी की गई । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी : – मोहसिन पिता कल्लू कसाई उम्र 20 साल निवासी कसाई मंडी बजरिया 01 – जब्त मशरुका 02 देशी हथगोला कीमती 400 / -रूपये , 01 टी . व्ही . कीमती 10000 / -रूपये , 02 नग भैंसे कीमती 1 लाख 30 हजार रूपये कुल कीमती मसरूका 1 लाख 40 हजार 400 रूपये सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी निरी . सत्येन्द्र सिंह राजपूत , उनि . संतोष सिंह , आर . 09 नवीन , आर . 207 अंकित का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे मेरे द्वारा पुरूष्कृत किया जायेगा । आरोपी का आपराधिक रिकार्ड – नाम अनावेदक- मोहसिन पिता कल्लू कसाई उम्र 19 साल निवासी कसाई मंडी थाना कोतवाली जिला दमोह
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space