म.प्र . बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ दमोह ने 45 दिन चले आंदोलन को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद आंदोलन को किया स्थगित।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
म.प्र . बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ दमोह ने 45 दिन चले आंदोलन को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद आंदोलन को किया स्थगित।
म.प्र . बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ दमोह की जिला अध्यक्ष शोभा तिवारी ने बताया
दमोह’ हम समस्त जिले की सभी बहनें दिनांक 07.03.2022 से हड़ताल के माध्यम से विभिन्न मांगों को लेकर धरने व प्रदर्शन पर बैठे थे ।
हमारे भाई माननीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह कल दिनांक 21.04.2022 को भोपाल में संगठन का प्रतिनिधि मंडल बुलाकर लिखित आश्वासन दिया गया है कि आपकी मांगे शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी से पूरी करवायेगें एवं मुलाकात करवायेंगे ।
अतः माननीय भूपेंद्र सिंह जी की बात रखते हुए हम समस्त बहने आज अपनी हड़ताल को स्थगित करते हुए अपने काम पर वापिस लौट रहे है । मुख्यमंत्री जी को 15 दिनो का समय देते हैं इन 15 दिनों में हमारी मांगे शीघ्र ही पूरी की जाये यदि हमारी मांगे पूरी नही होगी तो हम बहने हड़ताल पर पुनः वापिस आयेगे । आज दिनांक 22.04.2022 को पुन : अपने कार्य पर लौट रहे है कल से समस्त बहनें अपने आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित होकर सुचारू रूप से संचालन करेगें । ग्रामीण एवं शहरी जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सह जिला – दमोह ( म.प्र . / हटा , जबेरा , तेंदूखेड़ा , पथरिया , बटियागढ़ , पटेरा , जिला दमोह की सभी बहने आंदोलन स्थगित कर काम पर वापिस लौट रहे हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space