नगर पालिका की इंजीनियरिंग के कारण से सैकड़ों घर बरसाती पानी में डूबने के इंतजार में। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नगर पालिका की इंजीनियरिंग के कारण से सैकड़ों घर बरसाती पानी में डूबने के इंतजार में।
दमोह नगर पालिका की घोर लापरवाही के कारण आज सिविल वार्ड 6 के कई घर बरसाती पानी में डूबने की आस बनाए हुए हैं और नगर पालिका वार्ड वासियों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रही है नगर पालिका द्वारा सिविल वार्ड 6 सुभाष कॉलोनी में करोंदा नाला बनाया गया लेकिन नगरपालिका की गजब इंजीनियरिंग के कारण आज सिविल वार्ड 6 सुभाष कॉलोनी निवासी बरसात के मौसम लगने के इंतजार के साथ-साथ इस बात का डर भी उन्हें सता रहा है कि नगर पालिका द्वारा बनवाए गए करोंदा नाला का निर्माण तो करा दिया लेकिन उस नाले में वार्ड की नालियां नहीं
जोड़ी यही वजह है कि सिविल वार्ड 6 सुभाष कॉलोनी निवासी को यह डर सता रहा है कि बरसात का पानी वैसे ही उनके घरों में हर साल जाता था अब भी जाएगा जब यह नाला बना था तो सिविल वार्ड 6 के निवासियों को बड़ी राहत दिखाई दे रही थी कि अब बरसाती पानी उनके घरों में नहीं जाएगा लेकिन नगरपालिका की गजब इंजीनियरिंग के कारण अब वार्ड वासी फिर बरसाती पानी में डूबने को मजबूर बने हुए हैं आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा जो करोंदा नाला बनवाया गया उसमें सिविल वार्ड 6 की नालियां
नहीं जोड़ी गई और ना ही उस नाले की जब से बना है आज तक सफाई की गई नाला पूरा जाम है आज तक नगर पालिका ने उस नाले की साफ सफाई नहीं कराई इससे वार्ड वासियों की चिंता और दुगनी हो गई कि बरसाती पानी तो अब आएगा ही एक तो नाले में हमारे वार्ड की नालियां नहीं जोड़ी गई ऊपर से नाला भी अब जाम है हजारों बार नगर पालिका से शिकायत करने के बावजूद भी अभी
तक इस नाले की नाही सफाई कराई जा रही है नाही सिविल वार्ड 6 में बनी नालियां उस नाले में जोड़ी जा रही है अब समाचार लगने के बाद देखना होगा नगरपालिका इस पर कब तक संज्ञान लेती है या बरसात आने पर जब इनके मकान डूब जाएंगे फिर डिजास्टर टीम बनाकर इन्हें बचाया जाएगा और सरकार के लाखों रुपए बर्बाद किए जाएंगे बरसात आने से पहले अगर नाला साफ करवा दें और उनकी नालियां उस नाले में जोड़ दें तो सिविल वार्ड 6 के निवासी इस संकट से बच सकते हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space