दमोह शहर के मशहूर बेलाताल की गंदगी को देख टीएमसी के पार्षद ने दिया नगर पालिका को ज्ञापन।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह शहर के मशहूर बेलाताल की गंदगी को देख टीएमसी के पार्षद ने दिया नगर पालिका को ज्ञापन।
नया बाजार से टीएमसी के पार्षद विक्की सेन द्वारा आज नगर पालिका को ज्ञापन देते हुए बताया।
दमोह शहर मे जिस तरीके से तालाबों के रखरखाव के आभाव मे अतिक्रमणकारियों की भेट चढ़ चुके है चाहे बह उमा मिस्त्री की तलैया हों कचौरा तालाब हों जहां पर आज मानस भवन बना है कैदों की तलैया हों और भी ऐसे बहुत से तालाब और तलैया है जिनका नाम हम भी नहीं जानते हैं ।
आज इसी हालत मे शहर केअन्य तालाबो की तरह बेलाताल की हालत होती जा रही है अगर नगर पालिका ने जल्दी इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब बेलाताल भी कचौरा तालाब की तरह मार्केट में तब्दील हो जाएगा या अतिक्रमण धारियों के मकान बने नजर आएंगे आज बेलाताल की हालत भी बहुत ही दयनीय है जिसमे जल कुम्भी और कचरे के अलावा पानी नाम मात्र को दिखाई देता है साथ ही अभी बागेश्वर धाम से आये
पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की राम कथा मे लाखो लोगों की भीड़ रही जिसमे बहुत दूर दूर से अन्य स्टेट से उनके भक्तगण दमोह आये और केंद्र बिंदु भी वही क्षेत्र रहा और प्रशासन की उदासीनता के चलते दमोह शहर का नाम खराब हुआ है साथ ही पूरा शहर जटाशंकर घूमने आता है और शहर का प्रमुख स्थल और तालाब की ऐसी दुर्गति देखकर लोग दुखी होते है आपसे अनुरोध है बिना किसी बिलम्ब के शीघ्र ही तालाब की साफ सफाई और रख रखाव की व्यवस्था कराने की कृपा करे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space