दमोह जिले में रोजगार गारंटी के काम को छीना जा रहा है गारंटी से। जेसीबी और फ्लोरिंग मशीनें कर रही लोगों की जगह गारंटी से मजदूरी।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में रोजगार गारंटी के नाम पर छीने जा रहे लोगों के रोजगार जेसीबी मशीन की गारंटी से कराए जा रहे काम।
दमोह जिले में सरपंच सचिव इंजीनियर मिलकर लगा रहे सरकारी योजनाओं में पलीता सरकार की महत्वपूर्ण रोजगार गारंटी योजना ताकि ग्राम के मजदूरों को ग्राम मैं ही मिल सके काम मजदूरों को नहीं भटकना पड़े किसी भी जिले एवं दूसरे प्रदेशों में। मजदूरों को काम ना मिलने के कारण हजारों की संख्या में दमोह जिले के पटेरा क्षेत्र से मजदूर दिल्ली पंजाब जैसे बड़े नगरों में लगातार पलायन रहे हैं। मजदूरों को उनके ग्राम में ही मजदूरी दिलाने के लिए सरकार की योजना रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत काम नहीं मिल पा रहा है यही वजह है कि मजदूर पटेरा क्षेत्र से लगातार पलायन करने को मजबूर हैं।
मजदूरों को उनके ही ग्राम में काम मिलना चाहिए जिससे मजदूर पलायन ना करें लेकिन गांव के सरपंच सचिव व इंजीनियर मिलकर सरकारी तालाब jcb मशीन से खुदवा रहे हैं। यहां की सड़कों का निर्माण भी मशीनों से कराया जा रहा है जिसे मजदूरों की मजदूरी छीनी जा रही है और मजदूर गारंटी योजना में पलीता लगाया जा रहा है।
ऐसा ही कुछ ग्राम पंचायत कुंवरपुर जनपद पंचायत पटेरा जिला पंचायत दमोह के जमाटा ग्राम मैं फर्जी मस्टर डालकर जेसीबी मशीन से तालाब का कार्य कराया जा रहा है और यहां पर बनने वाली सीसी सड़क को मिक्सर मशीन लगाने की जगह बड़ी फ्लोरिंग मशीन से सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें आप देख सकते हैं प्लेट लगाकर 6 इंच सड़क को महज 3 इंच का डाला जा रहा है और घटिया निर्माण की भी इसमें शिकायतें सामने आ रही हैं और जिससे हजारों मजदूरों के रोजगार गारंटी के कार्य गारंटेड मशीनों से कराए जा रहे हैं और मजदूरों के फर्जी मस्टर डालकर सरकार की आंखों में धूल झोंकी जा रही है । 22 फरवरी को181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई जिस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया अब देखना होगा इस खबर को प्रकाशित होने के बाद दमोह कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारी ऐसे भ्रष्टाचारी सचिव और इंजीनियर पर क्या कार्यवाही करते हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space