बगैर लाइट कैमरा एक्शन पकड़ा जुआ फड़ मात्र 6 जुआरियों से 40, हजार से अधिक की रकम जप्त।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बगैर लाइट कैमरा एक्शन पकड़ा जुआ फड़ मात्र 6 जुआरियों से 40, हजार से अधिक की रकम जप्त।
जुआ फड़ पर दबिश देकर पथरिया थाना पुलिस की कार्यवाही, 6 आरोपियों से 40050 नगद एवं 52 ताश के पत्ते किए जप्त।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह तथा एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह के निर्देशन में जिले भर में कार्यवाही निरंतर जारी हैं. एसडीओपी पथरिया आरपी रावत के मार्गदर्शन में पथरिया थाना के प्रभारी रजनी शुक्ला के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर वार्ड नंबर 5 कस्बा पथरिया में खेले जा रहे जुआ फड़ पर रेड कार्रवाई की गई. 6 व्यक्तियों के द्वारा ताश के 52 पत्ते से पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुए खेलते पाए जाने पर फड़ से एवं व्यक्तियों के पास से कुल 40050 रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर कार्यवाही की गई है. इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला, एएसआई बलविंदर सिंह, आरक्षक 487 रविंद्र पटेल, आरक्षक 591 नीलेश लोधी, आरक्षण 205 कृष्णकांत व्यास, रक्षा समिति सदस्य राजकुमार पटेल, केशव राठौर, कृष्णा नायक का विशेष योगदान रहा।
तो वही दमोह कोतवाली पुलिस ने भी कल दमोह एसपी राकेश सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाइट कैमरा एक्शन दिखाते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले व्यस्त सराफा मार्केट में छापामार कार्यवाही करते हुए एक जुआ फड को पकड़ा जो कि बताया जा रहा है कई दिनों से संचालित किया जा रहा था जिसमें पुलिस को 9 व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई तो महज 13 हजार की रकम बरामद हुई। यह जुआ फड शहर के सर्राफा बाजार में स्थित होने से और इसमें बड़े-बड़े व्यापारी जुआ खेलते हैं जैसी सूचनाएं मिल रही थी जिससे यह कयास लगा जा रहा था कि शायद दमोह जिले में अभी तक इतना बड़ा जुआ फड नहीं पकड़ा गया होगा लेकिन महज 13000 की जब्ती बताती है कि नाम बड़े और दर्शन थोड़े जैसा जुआ पकड़ा गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space