भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव पर परशुराम टेकड़ी पर हवन पूजन संपन्न हुआ।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव पर परशुराम टेकड़ी पर हवन पूजन संपन्न हुआ।
दमोह. भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के अवसर पर भव्य हवन पूजन शहर के पालिटेक्निक कॉलेज के समीप परशुराम टेकडी पर आयोजित हुआ. इसके बाद शाम 5 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की मौजूदगी में जन्मोत्सव मनाया गया। इसी बीच पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी शामिल हुए जिन्होंने समस्त हिंदू समाज को भगवान परशुराम प्रकट उत्सव पर सभी देशवासियों एवं नगर वासियों को शुभकामनाएं दी।
राहुल सिंह वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक कैबिनेट मंत्री भी भगवान परशुराम प्रकट उत्सव पर परशुराम टेकड़ी पहुंचे जहां उन्होंने हवन पूजन के साथ भगवान परशुराम का आशीर्वाद लिया एवं नगर व देश में सुख शांति की प्रार्थना अर्चना की और सभी विप्र समाज को एवं नगर वासियों को भगवान परशुराम प्रकट उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
दमोह के सिविल वार्ड में शिव पार्वती मंदिर में भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में आज 5:00 बजे सभी विप्र समाज के लोग एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो दमोह के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस सिविल वार्ड में समापन होगा जिसके बाद शिव पार्वती मंदिर में ही भव्य भंडारे की एवं भगवान परशुराम प्रकट उत्सव पर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space