दमोह कोतवाली क्षेत्र में चली गोली से शहर में डर का माहौल व्याप्त। पुलिस की तीसरी आंख में नहीं दिखा गोली चलाने वाला।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह कोतवाली क्षेत्र में चली गोली से शहर में डर का माहौल व्याप्त। पुलिस की तीसरी आंख में नहीं दिखा गोली चलाने वाला।
दमोह कल बीती रात क 8 से 9 बजे के करीब टाॅकीज चौराहे से कीर्ति स्तंभ की ओर जाने वाली सड़क किनारे एक कंप्यूटर सेंटर पर तीन लोग अपने काम में व्यस्त थे जिसमें एक दुकानदार विश्वकर्मा और एक ग्राहक जो कि दमोह से बाहर का बताया जा रहा है दूसरा ग्राहक विश्वकर्मा दुकान के बाजू का ही क़तील कुरैशी जब अपने काम में व्यस्त थे तभी पीछे से आए एक युवक ने देशी तमंचे से अचानक फायर कर दिया और रानी दुर्गावती स्कूल के पीछे से ही भाग गया।
जिस दुकान पर गोली चली महज 10 से 20 कदमों की दूरी पर सरकारी कैमरे यानी कि पुलिस की तीसरी आंख लगी हुई है। उसके बावजूद भी अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। शहर के बीचो बीच एवं सिटी कोतवाली से 500 से 700 मीटर की दूरी पर पुलिस के कैमरों की मौजूदगी में बदमाश गोली चला रहे हैं। इससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आम लोगों में बदमाशों की दहशत बढ़ती दिखाई दे रही है।
रानी दुर्गावती स्कूल के पीछे चली गोली।गोली चलाने वाला हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद गोली चला कर रानी दुर्गावती स्कूल के पीछे राम मंदिर से होते हुए भागते नजर आया गोली चलाने वाला पुलिस के कैमरे मैं नहीं दिखाई दिया कहीं मुल्जिम सवाल यही है ॽ कि इतने कैमरे लगाने के बावजूद भी आज तक सरकारी कैमरो में कोई भी घटना कैद क्यों नहीं होती जितनी भी सीसीटीवी फुटेज की घटनाएं सामने आई हैं वह सभी प्राइवेट कैमरे जो व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए लगाए हुए हैं उन्हीं में कैद होती है इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद देखना होगा पुलिस कब तक अपराधी तक पहुंच पाती है।
इधर कतील कुरैशी को जब दर्द के साथ पीठ में गोली लगने का एहसास हुआ तो उन्होंने नजर घुमा कर देखा और उन्हें एक काला मोटा सख्श कट्टा लिए राम मंदिर मार्ग पर रानी दुर्गावती स्कूल के पीछे से जाते हुए नजर आया । इधर आसपास के लोगों ने तत्काल घायल कुरैशी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज शुरू किया गया । वही गोली चलने की खबर जंगल में आग की तरह फैलते देर नहीं लगी और मौके तथा जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा बाद में जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायल कुरैशी से जानकारी ली।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space