बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नदी में डूबने से मासूम बच्चे की दुखद मौत
नदी में डूब जाने से मासूम की दुखद मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन राजा साहिब ने बताया कि मेरा भनेज फैजान पिता फिरोज खान उम्र 6 वर्ष निवासी क्रमोदिया, बासौदा जिला विदिशा निवासी अपने मामा के यहां तेजगढ़ शादी समारोह में आया था. निस्तार के लिए नदी के किनारे गया था,
अचानक डूब गया, जिसे तत्काल निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेजगढ़ ले गए. वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जिला अस्पताल में डयूटी रत डॉक्टर द्वारा चेकअप कर ईसीजी कराकर मृत घोषित कर दिया. मासूम बच्चे के शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया है, सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
71000 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले, भाई- भतीजावाद और भ्रष्टाचार हुआ खत्म।
पीएम मोदी ने कहा कि आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गये हैं उन्होंने भी रोजगार के अनेक नये अवसर बनाये हैं. गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं।
9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है पीएम मोदी।
दमोह कलेक्टर के नाम एसडीएम दमोह गगन बिसेन को अंबेडकर चौराहा पर ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. मांझी रैकवार समाज के संरक्षक कलू उर्फ हीरा रैकवार की निर्मम हत्या करने वालों के अवैध निर्माण ध्वस्त करने, इस साजिश में पकड़े गए अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई एवं इनको अलग-अलग जेलों में रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है. अस्पताल चौराहा पर पुलिस बल मौजूद रहा।
कर्नाटक में DK होंगे बॉस या सिद्धारमैया ‘सिद्ध’ करेंगे ताकत? राहुल की मौजूदगी में खरगे के आवास पर मंथन।
मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा’, सीएम के ऐलान से पहले बोले डीके शिवकुमार- सोनिया गांधी मेरी रोल मॉडल।
दिल्ली जाते वक्त डीके बोले- काबिल हूं तो जिम्मेदारी मिलेगी, पार्टी मां, हर जरूरत पूरी करती है, न धोखा दूंगा और न ब्लैकमेल करूंगा।
दस साल पहले खड़गे से था मुकाबला, अब डीके से रार; CM पद की जंग में सिद्धारमैया पूर्व पीएम देवगौडा़ से कर चुके हैं दो-दो हाथ।
तैयार है नया संसद भवन, 26 मई को हो सकता है उद्घाटन, पीएम मोदी के लिए खास है दिन।
“पवार, ममता, पटनायक.. कर्नाटक में जीत से बदला विपक्ष का सुर, अब धुरी में कांग्रेस,कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है. अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस के लिए ये जीत ऑक्सीजन से कम नहीं है”।
गहलोत समर्थक मंत्री-विधायकों का पायलट पर पलटवार, डूडी बोले- पायलट के तीनों मुद्दे गलत, मंत्री ने कहा- सरकार रिपीट नहीं हो इसकी सुपारी ली।
गजेंद्र सिंह शेखावत से दोस्ती निभा रहे हैं सचिन पायलट, गहलोत के 3 मंत्रियों की जवाबी फायरिंग।
झुकेगा नहीं और छोड़ेगा भी नहीं; गहलोत के खिलाफ जंग में पायलट ने कल की सभा में दिए बडे़ संकेत।
राजस्थान में 40% से भी ज्यादा कमीशन, करप्शन के सारे रिकॉर्ड टूटे; अशोक गहलोत के मंत्री और पायलट समर्थक मंत्री ने घेरा।
अपने जन्मदिन पर गहलोत- पायलट विवाद पर बोले मंत्री खाचरियावास- एक के पास सब कुछ है, दूसरे के पास कुछ नहीं।
अजित पवार बोले शिंदे सरकार पर नहीं है कोई खतरा, क्या महाराष्ट्र में फिर होगा खेला।
दमोह. सगौनी वन परिक्षेत्र की बनवार वीट अंतर्गत परस्वाहा की टेक पर करीब 500 एकड़ के जंगल में आग ने तांडव मचा दिया,भीषण आग लगने से हरे भरे पेड़ पौधे जल कर खाक हो गए,रेंजर सगौनी अखलेश चौरसिया एवं चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा सहित वन विभाग एवं पुलिस द्वारा आग पर काबू पाया गया।
महाराष्ट्र के नासिक के प्रसिद्ध त्रयंबकेश्वर मंदिर में खास समुदाय के लोगों के जबरन घुसने के मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया है।
नौकरी के बदले जमीन घोटाला, बिहार से दिल्ली-NCR तक 9 जगहों पर सीबीआई की रेड।
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री ने खोली पोल, सोशल मीडिया पर लिखा- पैसे देकर भीड़ जुटाते हैं नेता।
कल दमोह के इन इलाकों की रहेगी विद्युत सप्लाई बंद
दमोह. मानसून पूर्व अत्यावश्यक लाइन रखरखाव के कारण दमोह जिला मुख्यालय के फीडर टी 2 से सम्बंधित क्षेत्र इंद्रा कालोनी, शिवाजी स्कूल, फ़िल्टर, पुराना थाना, कोतवाली चौक से पुराना थाना इत्यादि का विधुत प्रदाय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा. अवश्यक्तानुसार अवधि बढ़ायी घटाई जा सकती है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space