चुनावी रंजिश के चलते दो युवकों ने मारी एक युवक को गोली गंभीर अवस्था में जबलपुर रेफर किया गया।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

चुनावी रंजिश के चलते दो युवकों ने मारी एक युवक को गोली गंभीर अवस्था में जबलपुर रेफर किया गया।
दमोह पंचायती चुनाव के चलते हुई बुराई आज इतनी बढ़ गई कि एक युवक को गोली मार दी गई बताया जा रहा है दमोह जिले के सागर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले मुस्की बाबा के आगे इमलाई तिगड्डा के समीप पथरिया जाने वाले रास्ते पर जब दमोह के असाटी वार्ड निवासी शैलेंद्र अवस्थी ख्वाजा खेड़ी वाले दद्दा जी के दर्शनों को जा रहे थे उसी वक्त पथरिया ग्राम पंचायत इमलिया निवासी बृजेश एवं राघवेंद्र द्वारा पहले शैलेंद्र अवस्थी को रोका और गाली गलौज करते करते उन्होंने

माऊजर निकालकर शैलेंद्र अवस्थी के सीने पर गोली चला दी जिससे बचने के लिए शैलेंद्र अवस्थी मुड़ गए जिससे उन्हें दाहिने हाथ के नीचे सीने पर गोली लगी जिसके बाद उन्हें तत्कालीन जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जितेंद्र अवस्थी का एक्स-रे कर प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया तत्काल ही जिला अस्पताल में सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा भी पहुंच गई जिन्होंने गंभीर हालत में घायल

शैलेंद्र अवस्थी का बयान लिया जिसमें शैलेंद्र अवस्थी ने बताया ख्वाजा खेड़ी धाम जाते वक्त पथरिया तरफ से आ रहे बृजेश पटेल राघवेंद्र पटेल द्वारा उन्हें रोककर गोली मार दी। घायल शैलेंद्र अवस्थी के बयान लेकर तत्काल ही जबलपुर रेफर कर दिया गया। देहात थाना टी आई सत्येंद्र सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की संपूर्ण जानकारी लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी हैं वारदात का पूरा सच जांच के बाद ही सामने आएगा
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



