दमोह के गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में अब ओवैसी की एंट्री ओवैसी बोले कलेक्टर एसपी ने ट्वीट करके दी क्लीनचिट।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह के गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में अब ओवैसी की एंट्री ओवैसी बोले कलेक्टर एसपी ने ट्वीट करके दी क्लीनचिट।
दमोह गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में अब ओवैसी की हुई एंट्री ओवैसी बोले दमोह में गंगा जमुना स्कूल मैं जो हिजाब मामला चल रहा हैं उसमें शिवराज सिंह ने बोला मैं अपनी भतीजी और भाइयों को जबरदस्ती हिजाब पहनाने की मुखालफत करता हूं स्कूल की मान्यता रद्द कर दी फिर कलेक्टर गए कलेक्टर ने और एसपी ने जाकर देखा सब झूठ है बकवास है ट्वीट कर जानकारी दी उसके बाद भी मुख्यमंत्री बोले कुछ तो है।
दमोह के शिक्षा अधिकारी पर काली इंक फेंक दी कहा तूने सही जानकारी नहीं दी।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का ओवैसी पर तगड़ा हमला कहां जातिगत राजनीति करते हैं ओवैसी।
जिसका जवाब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया कहां एमपी मैं कोई भी धर्मांतरण का कोई भी कूचक्र नहीं चलेगा और ओवैसी अभी तक साक्षी और श्रद्धा पर कुछ नहीं बोले अभी तक दमोह पर जो इतनी बड़ी बड़ी तकरीरें कर रहे हैं यह उनकी पीड़ा है इसी को जिहादी मानसिकता कहते हैं ओवैसी जातिगत राजनीति करते हैं । दमोह के गंगा जमुना हिजाब मामले में सभी प्रकार की जांच की जा रही है जिसमें अब गंगा जमुना स्कूल के प्रबंधको की पासपोर्ट की जांच भी की जाएगी।
कल देर शाम गंगा जमुना स्कूल के कई संस्थानों पर सरकार के छापे।
आपको बता दें कि कल देर शाम गंगा जमुना हिजाब मामले में अचानक से सरकार की कई एजेंसियों ने मिलकर गंगा जमुना के कई संस्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें सागर से आईजीएसटी टीम हटा व दमोह से वन विभाग की टीमें नापतोल अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सरकारी एजेंसियों ने एकजुट होकर गंगा जमुना के कई संस्थानों पर एक साथ रेट डाली जिसमें गौरी शंकर चौराहे पर दाल मिल में एसडीएम गगन सेन के नेतृत्व में व जीएसटी के सागर कमिश्नर दस्तावेज खंगालते नजर आए तो वहीं दूसरी टीम धर्मपुरा बाईपास पर न्यू कॉलोनी ऑर्गेनाइजर जो गंगा जमुना के द्वारा बनवाई जा रही है जिस पर हजारों डंपर अवैध मुरम डाले जाने का मामला सामने आया है।
तो वही जबलपुर नाका बाईपास पर धर्म कांटे की जांच की गई जिस में भी अनियमितताएं पाई गई जिसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई लेकिन सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि धर्म कांटे पर भी गड़बड़ियां पाई गई जिससे धर्म कांटे को भी सील कर दिया गया है। अचानक से पड़ी इतनी जगह रेट से जहां गंगा जमुना संचालक भौचक्के नजर आए तो वही जनता में भी इस बात की उत्सुकता बढ़ गई कि इतनी सारी जांच एजेंसियों की रिपोर्ट कब तक आती है और इन जांच रिपोर्टों में क्या निकल कर आता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space