गंगा जमुना हिजाब मामले में नगर पालिका दमोह द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही के नाम पर सलीके से निकाले जा रहे सरिये।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गंगा जमुना हिजाब मामले में नगर पालिका दमोह द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही के नाम पर सलीके से निकाले जा रहे सरिये।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह का गंगा जमुना हिजाब मामला इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चाओं में बना हुआ है जिस पर धर्मांतरण से लेकर गैर मुस्लिम बच्चों को उनके धर्मों के प्रतीक चिन्ह स्कूल के अंदर ना पहनने व मजहबी तालीम देने जैसे मामले उजागर हुए हैं। यही वजह है कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा बच्चों का तिलक और कलावा उतरवाना भोलापन है यह भोलापन नहीं बल्कि निंदनीय कृत्य है हिंदू समाज की मासूम बच्चियों को हिजाब पहनाना और हिंदू बच्चों से उनके हाथों में बंधे धार्मिक आस्था के चिन्ह कलावा उतरवाना।
गंगा जमुना स्कूल पहुंची नगरपालिका की टीम को पहले बैरंग वापस लौटा दिया गया फिर शाम को नगरपालिका की टीम पुलिस के दलबल के साथ पहुंची तब जाकर नगर पालिका द्वारा गंगा जमुना स्कूल मैं नई बन रही इमारत जो बगैर नगरपालिका की परमिशन के बनाई जा रही थी महज उसी पर कार्यवाही की गई अभी 3 दिन पूरे होने के बावजूद भी नगरपालिका यह पता नहीं लगा पाई कि गंगा जमुना स्कूल मैं कितना नाजायज कब्जा है और कितना हटाना है।
अभी तक आपने अधिकांश जगह पर अतिक्रमण हटाते हुए बुलडोजर को देखा होगा लेकिन दमोह के गंगा जमुना स्कूल पर जिला प्रशासन कि क्या मजबूरी है की गंगा जमुना स्कूल के अतिक्रमण को अभी तक ना चिन्हित कर पाई है और जो अवैध अतिक्रमण हैं वह कितनी जगह पर है।
अभी जो अतिक्रमण हटाया जा रहा है वह गंगा जमुना स्कूल के ऊपर नवनिर्मित इमारत जो कि नगरपालिका के बगैर परमिशन के बनवाई जा रही थी। उस इमारत के हथौड़ी और फावड़े की मदद से सलीके से सारिये निकाले जा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा ट्वीट कर दिए गए क्लीनचिट पर भी आरोपी अदालत में आधार बनाने से नहीं चूक रहे।
कल दमोह जेल में बंद तीनों आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त दमोह । गंगा जमना स्कूल मामले में जेल में बंद प्राचार्य सहित तीनों आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद माननीय न्यायालय ने इनकी याचिका को निरस्त कर दिया । अब इनकों हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाना पडेगी । इधर गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहने पोस्टर में दिखाए जाने के मामले में शुरूआती दौर में जिला प्रशासन द्वारा ट्वीट करके क्लीन चिट दे दी गई थी। जिसकों लेकर भी जमानत याचिका में राहत चाही गई थी।
शासकीय अधिवक्ता मुकेश जैन मंटू ने बताया कि इसको लेकर माननीय न्यायालय ने कलेक्टर तथा एसपी को भी कोर्ट में तलब किया था । इस दौरान उनके द्वारा पूर्व में किए गए ट्वीट के बाद कराई गई गहन जांच में अपराध पाए जाने पर कोतवाली में मामला दर्ज किए जाने की जानकारी दी।जिसके बाद माननीय न्यायाधीश द्वारा जेल में बंद प्राचार्य सहित तीनों आरोपियों की जमानत को निरस्त कर दिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space