राखी के पर्व पर बहनों को मिला 250 रूपये का विशेष उपहार मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा बंधन पर दिया लाड़ली बहनों को उपहार 450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राखी के पर्व पर बहनों को मिला 250 रूपये का विशेष उपहार
मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा बंधन पर दिया लाड़ली बहनों को उपहार
450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी
सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी।
पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को मिलेंगी नियुक्तियाँ
450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी
सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी
27 अगस्त बना लाड़ली बहनों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण दिवस
लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणाएँ
भोपाल के जम्बूरी मैदान में हुआ विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन मैं।
दमोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर आज बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 312.64 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर उन्हें विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही राशि एक हजार रूपए के स्थान पर अब अक्टूबर माह से 1250 रूपये की राशि दी जाएगी। राखी पर्व पर आज प्रत्येक बहन को उपहार के रुप में 250 रूपये दिए जा रहे हैं। बहनों के खाते में दस सितंबर को योजना के एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके पश्चात अक्टूबर माह से 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ रक्षाबंधन के अवसर पर जंबूरी मैदान भोपाल में विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।
बहनों के जीवन को बदलने का संकल्प बना योजनाओं का आधार।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में नारी शक्ति की आवाज गूंज रही है। आज यहां भाई बहन के पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने आया हूँ। बहनों के बिना दुनिया आगे नहीं बढ़ सकती। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पैतृक ग्राम में ही बहनों के साथ भेदभाव के प्रसंग देखे। समाज में बेटों की संख्या ज्यादा होने लगी थी। महिलाओं के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए तभी संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री बनने के पहले विधायक और सांसद के रूप में भी अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों के विवाह करवाने का कार्य किया। बहनों के जीवन को संवारने के संकल्प को बाद में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रकट किया है। यह संकल्प महिला कल्याण योजनाओं का आधार बना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि वे बेटियों और बहनों की आंखों में आंसू नहीं देख सकते। बहनों की जिंदगी बदलना जीवन का संकल्प है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space