देश में हर वर्ष खाद की किल्लत से जूझते किसान देखे जाते हैं। लेकिन प्रशासन की उदासीनता से भीग गया किसानों को मिलने वाला खाद।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देश में हर वर्ष खाद की किल्लत से जूझते किसान देखे जाते हैं।
लेकिन प्रशासन की उदासीनता से भीग गया किसानों को मिलने वाला खाद।
दमोह में अचानक से हुई बारिश से किसानों के लिए लाया गया खाद स्टेशन पर ही भीग जाने की जानकारी मिल रही है रेलवे प्रशासन ने किसानों को मिलने वाले खाद की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया जबकि रेलवे प्रशासन भली भांति इस बात से अवगत है कि कृषि में आने वाला खाद अगर समय रहते
किसानों को ना मिले तो उनकी कृषि पूरी चौपट हो जाती है देश में हर वर्ष किसानों को मिलने वाली खाद का संकट बना रहता है खाद वितरण के समय कई घंटों व कई दिनों तक खाद मिलने की उम्मीद से किसान खुली आसमानी छत के नीचे यूं ही पड़ा रहता है तब जाकर उसे खाद मिल पाता है लेकिन प्रशासन में बैठे अधिकारी को किसान की इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है यही वजह है कि प्रशासन में बैठे अधिकारियों की उदासीनता से आज बे मौसम बरसात से किसानों की खाद भीग जाने की जानकारी मिल रही है
और वैसे ही खाद की कमी और खाद की मारामारी खाद वितरण के समय हर साल देखने को मिलती है प्रशासन को भी चाहिए था कि समय रहते स्टेशन से खाद को उठवा लिया जाता तो शायद यह स्टेशन पर पड़ी खाद्य भीगने से बच जाती अब खाद वितरण के समय देखना होगा जिला प्रशासन इस भीगे हुए खाद्य की भरपाई किस तरह से करता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space