अवैध खनन कर लोगों की मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हाईवा । हाईवा की वजह से गई तीन मासूमों की जान।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में मौत बनकर दौड़ रहे हाईवा।
अवैध खनन कर लोगों की मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हाईवा । हाईवा की वजह से गई तीन मासूमों की जान।
आपको बता दें कि दमोह जिले में इन दिनों विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं और दमोह के विकसित होने का दौर भी इन दिनों जारी है यही वजह है निर्माण के हर छोटे से बड़ा प्रोजेक्ट गिट्टी रेत और मुरम की भूमिका सर्वोपरि रहती है जिसमें मोटी कमाई भी की जाती है यही वजह है कि कई प्रदेशों से खनिज माफिया इन दिनों दमोह में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं कई जगह राजस्थान के हाईवा तो कई जगह गुजरात और भी कई प्रदेशों के हाईवा वे रोक टोक मौत बनकर रात में सड़कों पर दौड़ रहे हैं ।अवैध खनन कर दौड़ते यह हाईवा अब लोगों की मौत की वजह भी बनते दिखाई दे रहे हैं खनिज विभाग इन खनिज माफियाओं पर इतना मेहरबान क्यों है यह बात समझ से परे है गजब बात तो यह भी है कि आरटीओ के अधिकारी भी ऐसे अवैध रूप से चलने वाले हाईवा जो कि कई प्रदेशों से बगैर नंबर के दमोह में धड़ल्ले से मौत बनकर दौड़ रहे हैं इनको पकड़ने में जरा भी रुचि नहीं दिख रहा है अवैध उत्खनन से होने वाली मोटी कमाई का यह राज किसी से छुपा नहीं है यही वजह है कि आज दमोह जिले में मौत बनकर दौड़ रहे इन हाईवा को रोकने वाला कोई नहीं है कल हाईवे पर एक हाईवा ने दो मोटरसाइकिल सवार लोगों को जोरदार टक्कर मारी जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई इस मामले मैं काली कमाई करने वाले लोगों पर उनकी मौत का केस चलना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी से नौकरी न करने वाले ऐसे अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
घटनास्थल पर हिंडोरिया पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतको की पहचान कपिल अहिरवार 35 वर्ष निवासी हिंडोरिया और दूसरी बाइक में अनिमेष मिश्रा निवासी निमरमुंडा उम्र 20 वर्ष और वंश मिश्रा उम्र 16 वर्ष के निमरमुंडा तौर पर हुई है। जानकारी मिल रही है कि राजस्थान पासिंग का हाईवा RJ 44-GA-1018 गिट्टी भरकर दमोह से हिंडोरिया की ओर जा रहा था। ताज पुलिया के पास तेज रफ्तार डंपर ने दोनो बाइको को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। तथा अनियंत्रित होकर पुलिया से नाले में पलट गया।
मृतक लोगों की बाइकों के नंबर MP 20 K2067 तथा MP 35B 5836 बताए गए है। इस दर्दनाक घटनाक्रम से हिंडोरिया से लेकर निमरमुंडा गांव तक शोक का माहौल देखा जा रहा है । वहीं पुलिस ने तीनों शवों को शव ग्रह भेजकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं लग सका है कि राजस्थान पासिंग का उपरोक्त हाईवा इस क्षेत्र में किस कंपनी के काम में लगा हुआ था तथा वह गिट्टी भरकर कहां से कहां जा रहा था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space