जिस पांच लीटर पेट्रोल ने राज्य मंत्री को किया बदनाम वही बिक रहा अब कुप्पियों में सरेआम। निर्वाचन अधिकारी जल्द दें इस ओर ध्यान।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिस पांच लीटर पेट्रोल ने राज्य मंत्री को किया बदनाम
वही बिक रहा अब कुप्पियों में सरेआम। निर्वाचन अधिकारी जल्द दें इस ओर ध्यान।
पूरे देश में लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता चल रही है। इस दौरान पेट्रोल पंप से कुप्पी में पेट्रोल देना पेट्रोल पंप के लिए प्रतिबंधित होता है क्योंकि पेट्रोल अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ है जिसका उपयोग किसी अनाधिकृत कार्य के लिए किया जा सकता है।
चुनाव आचार संहिता के इस दौर में निर्वाचन अधिकारी द्वारा जहां सभी पेट्रोल पंपों को सख्त आदेश है इसके बावजूद भी दमोह जिला अस्पताल के सामने कन्हैया पेट्रोल पंप पर कल 4:00 बजे pm पर एक व्यक्ति पांच लीटर कुप्पी में पेट्रोल लेते देखा गया जागरूक नागरिक द्वारा फोटो वीडियो खींचकर हमें भेजा गया तब मैंने मामले की गंभीरता को लेते हुए दमोह निर्वाचन अधिकारी को अपने समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए ऐसे पेट्रोल पंप मालिकों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो सरकार की गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे और निर्वाचन अधिकारी को ही चुनौती बने हुए हैं क्योंकि
कुछ ही दिनों पहले शहर मे एक असामाजिक तत्व ने चुनावी वयार के दौरान प्रदेश के राज्य मंत्री लखन पटेल को बदनाम करने के लिए एक साज़िश की थी और उनपर अनर्गल आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का दिखावा किया था।उसके बाद भी पेट्रोल पंप संचालक जागे नहीं है क्योंकि उसी मामले में निर्वाचन अधिकारी द्वारा पेट्रोल पंप मालिक पर सख्त कार्यवाही नहीं की गई यही वजह है कि आचार संहिता के दौर में खुलेआम दमोह के कई पेट्रोल पंप संचालक सरकार की
गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए बोतलों और कुप्पी में खुलेआम पेट्रोल बेच रहे हैं निर्वाचन अधिकारी को चाहिए कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाए और हमारे समाचार की पुष्टि के लिए भी कल 4:00 pm की वीडियो फुटेज देखी जाए और अस्पताल चौराहे पर स्थित कन्हैया पेट्रोल पंप पर सख्त कार्यवाही की जाए जिससे सभी पेट्रोल पंप मालिकों में निर्वाचन अधिकारी की दंडात्मक कार्यवाही का खौफ हो ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space