दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा जिंदगी एक ही बार मिलती है इसलिये ऐसे इम्तहानों से घबराना नहीं है कक्षा 12वीं की छात्रा ने फेल हो जाने पर उठाया प्राणघातक कदम ।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा
जिंदगी एक ही बार मिलती है इसलिये ऐसे इम्तहानों से घबराना नहीं है कक्षा 12वीं की छात्रा ने फेल हो जाने पर उठाया प्राणघातक कदम ।
दमोह.कक्षा 12वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण परिजनों के अनुसार यह बताया जा रहा है की बच्ची फेल हो गई थी, जिसने आज फांसी लगाकर यह कदम उठा लिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतिका निकिता विश्वकर्मा पिता लखन विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष दमोह निवासी कक्षा 12वीं आर्ट विषय लेकर पढ़ाई कर रही थी इस घटना से दमोह कलेक्टर ने दुखी होकर सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए अपना अनुभव सभी से साझा करते हुए कहा सुनते हैं दमोह कलेक्टर ने क्या कहा।
जिंदगी एक ही बार मिलती है और इस जिंदगी में कई सारे पड़ाव अभी आना बाकी है इसलिये आगे और इम्तहान है आपको जिंदगी में ऐसे इम्तहानों से घबराना नहीं है आगे बढ़ना है।मेरी शुभकामनाएं आपके लिए है आज भले ही परीक्षा परिणाम आपकी आशाओं के अनूरूप नहीं रहा हो लेकिन भविष्य में निश्चित रूप से आप फिर से उठेंगे, मेहनत करेंगे और अपने मुकाम को पाकर रहेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space