नगर पालिका दमोह कलेक्टर के दिशा निर्देश पर जहां सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाने में लगी हुई है तो उसी का फायदा उठाकर एक तरफ की पूरी सड़क जाम कर बनवाया जा रहा हैं मकान।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नगर पालिका दमोह कलेक्टर के दिशा निर्देश पर जहां सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाने में लगी हुई है तो उसी का फायदा उठाकर एक तरफ की पूरी सड़क जाम कर बनवाया जा रहा हैं मकान।
दमोह नगर पालिका इन दिनों सड़क किनारे पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की मुहिम छेड़े हुए हैं और साथ ही लोगों के जुर्माना भी किया जा रहे हैं इसके बाद भी नगर पालिका के जुर्माने व अतिक्रमण की कार्यवाही से बेखौफ एक व्यक्ति जो कि अपना मकान बना रहा है उसने पूरी तरह से ही एक तरफ की सड़क को निर्माण के कार्य में आने वाले सामग्री से पूरी तरह जाम कर दी हैं।
बीते 5 तारीख को दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की गई थी। बरांडा नया बाजार नंबर 01 के सीएमडी मॉल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण शहर की सड़के गंदी होने के आरोप में उनके खिलाफ नियमानुसार सीएचडी निर्माण एवं विध्वंस सामग्री से गंदगी फैलाने के एवज में 7012 रुपए का जुर्माना अधिरूपित कर जुर्माना किया गया था उसके बावजूद भी निर्माण कार्य करने वाले लोगों में कार्यवाही से जरा भी फर्क नहीं दिखाई दे रहा ना ही उन्हें नगर पालिका की कार्यवाहियों की कोई चिंता है यही वजह है कि
आज तीन गुल्ली से सागर नाका मार्ग पर एक मकान का कार्य चल रहा है मकान का कार्य करने वाले ठेकेदार व मकान मालिक द्वारा सामने की बाईपास रोड को पूरी तरह से गिट्टी रेता सीमेंट व निर्माण कार्य में आने वाले सामग्री को बीच सड़क पर डंप कर पूरी तरह से एक सड़क को जामकर दिनदहाड़े मकान का कार्य कराया जा रहा है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space