दबंगों के कब्जे हटाने में डर रहा नगर पालिका प्रशासन का अमला! दमोह कलेक्टर को बड़ी समस्याओं से अवगत कराती है रिपोर्ट।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दबंगों के कब्जे हटाने में डर रहा नगर पालिका प्रशासन का अमला!
दमोह कलेक्टर को बड़ी समस्याओं से अवगत कराती है रिपोर्ट।
नगरपालिका टाउन हॉल के नाले पर तीन मंजिला मकान बना लेने वाले रतले का अतिक्रमण भला कौन हटा सकता है जब उनके नाम के ही पीछे लिखा हो ले!
दमोह नगर पालिका की लापरवाही के कारण नगर पालिका टाउन हॉल मार्केट में हर वर्ष बरसात में भर रहा पानी बड़े नाले पर बड़े लोगों का कब्जा हटाने की नहीं पड़ रही नगरपालिका की हिम्मत नगर पालिका सीएमओ व जिला प्रशासन का ध्यान नगरपालिका के टाउन हॉल मार्केट में भर रहा बरसाती पानी हो या बिन मौसम होने वाली बरसात का पानी को लेकर कई बार समाचार निकाले गए जिससे
नगर पालिका सीएमओ का ध्यान यहां के बड़े नाले पर हुए दबंगों के अतिक्रमण पर पड़ जाए और यहां के नाले की साफ़ सफाई हो जाए और नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि नगर पालिका टाउन हॉल में जिन व्यापारियों ने लाखों रुपए मार्केट और बैंक से लोन लेकर दुकानें खोली है बरसात के समय में उनकी दुकानें सुचारू रूप से चल सके यहां पर पानी भर जाने की वजह से लोग नहीं आ पाते लेकिन वहां के व्यापारियों की समस्या को सुलझाने की कभी कोशिश नहीं की गई दीवान जी की तलैया मीट मार्केट से होता हुआ एक बड़ा नाला जो कैलाश भंडार के पीछे से निकलता है उसे पर बड़े-बड़े दबंग का अतिक्रमण बना हुआ है जिस वजह से नगर पालिका टाउन हॉल में पानी भर जाता है जिससे यहां के दुकानदारों को हर वर्ष बरसात के समय होने वाली बरसात हो या बिन मौसम बरसात होने से समस्याएं होती है।
नगर पालिका द्वारा टाउन हॉल की दुकानें जो बनाई गई है वह प्री प्लान तरीके से नहीं बनाई गई दुकानों से सटकर नालियां बना दी गई जबकि दुकानों से 2 फुट छोड़कर नालियां बनानी थी ताकि दुकानदार अपने दुकान के सामने सीढी लगा सके। क्योंकि दुकानों की ऊंचाई भी ज्यादा रखी गई है
जिस वजह से व्यापारियों को अपनी दुकान में ग्राहक को लाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराना पड़ा
जिससे छोटी सी नाली ढक गई लेकिन वहा के दुकानदारों ने सफाई के लिए भी कुछ जगह छोड़ी हुई हैं जिससे नालियों की सफाई हो सके और दुकान के सामने जो छोटी नाली है उसकी साफ-सफाई भी हो रही हैं लेकिन यह छोटी नाली हैं जो कैलाश भंडार के पीछे से बड़ा नाला निकला हुआ है उसमें जाकर मिलती है उस बड़े नाले पर शहर के प्रभावशाली व्यक्तियों का कब्जा है
छोटी नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के बावजूद भी नहीं निकल रहा है नगर पालिका टाउन हॉल से पानी। तस्वीर देख सकते हैं आप पिछले दिनों हुई बिन मौसम बरसात की है।
नगरपालिका की एक और कारगुजारी से आपको रूबरू कराते हैं ऊपर दी गई पिक्चर का जो नाला है वह शहर के 10 वार्डों से होकर गुजरता है जिस नाली पर पक्का दो मंजिला मकान बना हुआ है इस अतिक्रमण पर मीडिया की नजर ना पड़े इसके लिए कुछ दिन पहले ही नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सीसी करा कर नाले को ढक दिया गया जबकि अतिक्रमण की वजह से पहले ही नाला साफ नहीं हो पा रहा था अब नगर पालिका द्वारा पक्का सीसी कराए जाने से स्थिति और भी गंभीर दिखाई दे रही है इस नाले की सफाई ना होने की वजह से लोगों के घरों में पानी भरने की समस्याएं हर बारिश मैं आती रहती हैं
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर द्वारा बरसाती पानी से शहर में वाटर लॉकिंग की समस्या को लेकर दमोह कलेक्टर द्वारा नगर पालिका को अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिशा निर्देश दिए गए थे जिसे हटाने के लिए दमोह जिले के हर एक नागरिक में खुशी देखी गई थीं व कलेक्टर के प्रति स्नेह व प्यार भी देखा गया था लेकिन आज स्थाई अतिक्रमण हटाए जाने और नालियां साफ करने के उद्देश्य से दिए गए यह आदेश जब तक सार्थक नहीं होते जब तक शहर के बड़े नालों पर दबंगों के कब्जे बने हुए हैं क्योंकि यह छोटी-छोटी
नालियां आगे जाकर इन्हीं बड़े नालों में मिलती है जब बड़े नालों से पानी नहीं निकलेगा तो वाटर लॉकिंग की समस्या बनी रहेगी। जिससे बाद में जो लोगों का प्यार और स्नेह और वाहवाही जिला प्रशासन को मिल रही है वह आक्रोश में भी बदल सकती है अभी भी कई जगह पर नगर पालिका द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के साथ कार्यवाही करते हुए दिखाई दे रही है जबकि नगर पालिका और जिला प्रशासन को भली भांति ज्ञात है कि आए दिन बिन मौसम बरसात भी हो रही है तो तेज धूप भी आ जाती है जिससे बचने के लिए दुकानदारों द्वारा हाई कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार 10 से 12 फुट के ऊपर टीन सेट लगा सकते हैं ऐसी टीन सेटों को भी नगर पालिका द्वारा हटाया जा रहा है जिससे व्यापारियों को काफी समस्याएं हो रही है जिस वजह से कई जगह नगर पालिका का विरोध करते भी लोग देखे जा रहे हैं अब खबर आने के बाद देखना होगा दमोह कलेक्टर दमोह नगर में जो बड़े नालों पर दबंग कब्जा किए हैं उनके कब्जा से नालों को कब तक मुक्त कराते हैं जिससे बरसाती पानी से शहर में वाटर लॉकिंग की समस्या ना हो। मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ हमेशा से प्रशासन काइस और ध्यान दिलाता रहा है मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष पंकज सोनी भी इस संबंध में व्यापारियों से चर्चा कर जल्द ही कलेक्टर महोदय से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space