साइबर फ्राड कैसे होते हैं अधिकारियों को दी गई जानकारी साइबर ठगी से कैसे बचे और कैसे अपने पैसे वापस पाएं क्या है साइबर ठगी से पैसे वापस लाने का नंबर।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फ्राड होने पर 1930 नंबर पर कॉल करें, पैसे फ्रीज करायें और साइबर सेल में आकर अपनी शिकायत दर्ज करायें-एडीशनल एस पी मिश्रा
साइबर फ्राड कैसे होते हैं अधिकारियों को दी गई जानकारी
साइबर ठगी से कैसे बचे और कैसे अपने पैसे वापस पाएं क्या है साइबर ठगी से पैसे वापस लाने का नंबर।
दमोह. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में पुलिस विभाग के सौरभ टंडन द्वारा साइबर फ्रॉड के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई. इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे.
एडिशनल एस.पी. संदीप मिश्रा ने बताया टी.एल. बैठक में साइबर फ्रॉड के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई. साइबर फ्रॉड में जो सोशल मीडिया से संबंधित फ्रॉड होते हैं जिसमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक इसके अलावा जो ऑनलाइन फ्रॉड होते हैं, व विभिन्न एप के माध्यम से फ्रॉड होते हैं, इसके संबंध में जानकारी दी गई है. सभी अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल का फोल्डर भी उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने कहा यदि कोई फ्रॉड हो जाता है तो सबसे पहले 1930 नंबर है जिस पर आम नागरिक तत्काल कॉल कर सकते है, जिससे जो पैसा ट्रांसफर होता है वह रुक जाता है, तत्काल पैसा रोकने की कार्यवाही से पैसा वापिस आ जाता है। उन्होंने कहा जब भी ऐसा होता है तो अपने मोबाइल से 1930 पर तत्काल फोन लगाए, सबसे पहले पैसे फ्रीज कराये, उसके बाद साइबर सेल में आकर अपनी कंप्लेंड करें जिस पर हम आगे कार्यवाही करेंगे।
साइबर फ्रॉड में जो सोशल मीडिया से संबंधित फ्रॉड होते हैं जिसमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक इसके अलावा जो ऑनलाइन फ्रॉड होते हैं, विभिन्न एप के माध्यम से फ्रॉड होते हैं, इन अपराधों को रोकने के लिये क्या उपाय किये जायें इस संबंध में बैठक के प्रारंभ में साइबर सेल दमोह से सौरभ टंडन ने बताया। उन्होंने कहा साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सूचित किया जाये।
श्री टंडन ने साइबर फ्राड के संबंध में वीडियो भी दिखाये और सावधान रहने की बात कही.श्री टंडन ने साइबर ठगी के प्रचलित तरीके, मंडी, शासकीय योजनायें, केबीसी,भुगतान एप, केवायसी, टेलीग्राम एप, कोषालय, बिजली विभाग, वीडियो कॉल, खरीदी-बिक्री वेबसाइट से होने वाले अपराध के बारे में बताया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space