इमलाई गांव के सरपंच सचिव मलैया जी की आड़ में कर रहे अवैध उत्खनन। उत्खनन का तरीका भी गजब है आइए जाने क्या खबर है।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इमलाई गांव के सरपंच सचिव मलैया जी की आड़ में कर रहे अवैध उत्खनन। उत्खनन का तरीका भी गजब है आइए जाने क्या खबर है।
दमोह जिले में इन दिनों अवैध खनन जोरों से चल रहा है आपको बता दें कि जिले में ऐसी कई जगह है जहां पर अवैध उत्खनन चल रहा है लेकिन अब अवैध उत्खनन सरपंच व खनिज माफिया की मिलीभगत से सिस्टिमेट तरीके से चलाया जा रहा है जिससे पकड़े जाने का खतरा कम रहता है आपको बता दें ऐसा ही हाल दमोह जिले की इमलाई पंचायत में देखने को मिला पूरी कहानी आपको बता दें इमलाई गांव के मुख्य सड़क पर बने तालाब को जो प्रॉपर तरीके से बना हुआ है और प्रॉपर गहराई भी है लेकिन गर्मी की
वजह से खाली हो जाने से खनिज माफिया को खाली पड़े तालाब में दिखी मुरम जिससे उनकी आंखें जगमगा उठी यही वजह है कि फिर षड्यंत्र के तहत पंचायत द्वारा 2000 घन मीटर तालाब खोदने व तालाब के उत्खनन की मंजूरी ली गई दूसरी ओर खनिज माफिया ने भी 2000 घन मीटर परिवहन की मंजूरी ली पंचायत और खनिज माफिया का यह मिलीभगत कर तालाब से खनन कर मुरम बेचने के बीच अब कोई नहीं आ सकता लेकिन सरपंच यह भूल गए कि ग्राम के कोई भी तालाब खोदे जाएं उसे खोदने के
लिए मनरेगा डिपार्मेंट बनाया गया है जिससे लोगों को रोजगार मिलता है और तालाब खोदने का कार्य मनरेगा डिपार्टमेंट द्वारा कराया जाता है लेकिन सरपंच ने खनिज विभाग से मंजूरी ली ग्राम पंचायत के नाम पर और खनिज माफिया को वहां की खनिज संपदा निकालने की परमिशन दी जिससे खनिज माफिया द्वारा खुलेआम जेसीबी लगाकर इमलाई गांव की एक राजेश पांडे परिवार के खेत में कॉलोनी काटने की लिए खेत को बंजर बनाते हुए उसके खेत में मुरम डाली जा रही है जिसे ढाई हजार से अधिक रुपए मै पर डंफर बेची जा रही है जिससे खनिज माफिया को लाखों का फायदा हो रहा है और पंचायत में ली गई खनन की परमिशन से जहां सरपंच को मोटी कमाई हो रही है और पंचायत में काम करने वाले लोगों को काम नहीं मिल रहा है और लोग यहां से पलायन
करने को मजबूर है मनरेगा अधिकारी से इस संबंध में जब बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इस संबंध में जब सचिव से हमारे संवाददाता ने बात की तो सचिव द्वारा बताया गया यह काम मलैया जी का चल रहा है यानी की बड़े गोलमाल कर बड़े लोगों का नाम लेकर उन्हें भी बदनाम करने से नहीं चूक रहे सरपंच और खनिज माफिया जब हमारे संवाददाता ने मलैया जी के P,A सतीश जैन को फोन लगाया तो उन्होंने बताया मलैया जी का काम नहीं चल रहा है सचिव से मेरी बात कराओ फिर सचिव ने फोन नहीं उठाया अवैध उत्खनन की आगे की कहानी अगले समाचार पत्र में पिक्चर अभी बाकी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space