दमोह में बन रहे बड़े मल्टीप्लेक्स और मॉल प्लाजा खुलने से पहले ही प्रशासन ने क्यों लगाए ताले
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह में लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद मॉल वर्धमान प्लाजा को फिलहाल सीज करने की सुबह-सुबह की गई कार्रवाई।शहर के टॉकीज तिराहा स्थित वर्धमान प्लाजा को राजस्व विभाग नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, नगर पालिका के सुरेंद्र एच ओ जितेंद्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत के अलावा सिटी कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में परमिशन से अतिरिक्त मॉल
वर्धमान मॉल प्लाजा का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जहां अतिक्रमण हटाए जाने के बाद हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन होने के उपरांत यह कार्रवाई की गई है। एनजीटी के नियमों का पालन ना करते हुए निर्माण कार्य कराए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं अब देखना होगा प्रशासन एनजीटी यानी नेशनल की ग्रीन टर्मिनल के पालन की जांच की जाती है या नहीं या महज नगर पालिका से पास नक्शा से अतिरिक्त बनाई गई बिल्डिंग की जांच होगी यह फिलहाल देखना होगा।
नगर पालिका टीम की जांच पड़ताल में कमियां पाए जाने पर यह सीज करने की कार्रवाई की गई है, तो वहीं वर्धमान प्लाजा मलिक आशीष जैन का कहना है कि हमारी ओर से सारी परमिशन है, शासन प्रशासन पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले, हमें कोई आपत्ति नहीं है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space