अफवाहों से बचें जनधन खाते की राशि को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कलेक्टर तरुण राठी ने लगाया अफवाहों पर विराम! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एक बार किसी व्यक्ति के खाते में राशि आ जाने पर वह उसके
खाते में ही रहेगा-कलेक्टर तरूण राठी
लोगों में यह भ्रांति है राशि नहीं निकालेंगे तो लेप्स हो जायेगी
प्रधानमंत्री जन-धन खाता
दमोह : 15 अप्रैल 2020
कलेक्टर तरुण राठी ने कहा लोगों को एक भ्रम हो गया है, उनके प्रधानमंत्री जनधन खातों में जो सरकारी राशि आ
रही है, यदि वह नहीं निकालेंगे तो वह राशि अपने आप लेफ्स हो जाएगी, यह मात्र एक भ्रांति है, ऐसा कुछ नहीं है, एक बार किसी व्यक्ति के खाते में पैसा आ जाने पर वह उसके खाते में ही रहेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन खाता धारकों से कहा है घबराए नहीं, खाते में से पैसा न्यूनतम 100, 500 या 1000 रूपये निकालने का कोई भी प्रावधान नहीं है, एक बार
सरकारी पैसा जो आपके खाते में आ गया है, वह आपका है, आपका ही रहेगा, अनिवार्य स्थिति में आप उस पैसे को आपके वार्ड में आ रहे कियोस्क के माध्यम से निकलवा सकते हैं, बैंक शाखाओं तक आने की आवश्कता नहीं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space