ग़ैर पात्रता पर्ची वाले पात्र लोगों को राशन वितरण दो दिन में हो जाए-कलेक्टर तरुण राठी लॉक डाउन का सख़्ती से पालन हो !डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह : 20 अप्रेल 2020
कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के सभी एस डी एम को कुछ कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा है ग़ैर पात्रता पर्ची वाले पात्र लोगों को राशन वितरण दो दिन में हो जाए, अगर किसी दुकान में राशन नहीं है तो डीएसओ को बताएँ। यह राशन जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में वितरण हो।
उन्होंने कहा लॉक डाउन का सख़्ती से पालन हो। गेहूँ ख़रीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जाए, किसानो को कोई दिक़्क़त नहीं होना चाहिए। अनाज मानक स्तर का
ख़रीदा जाए । इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा गैस एजेंसी की बैठक लें,वहाँ ज़्यादा भीड़ की शिकायत मिल रही है, होम डिलीवरी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। पटवारी अपने अपने मुख्यालय पर रहे, जो पटवारी अनुपस्थित हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर श्री राठी ने निर्देशित किया ब्लॉक स्तर के
कोरोनटाइन सेंटर अच्छा और आदर्श होना चाहिए। वहाँ कुछ योगा, संगीत जैसी गतिविधियाँ आनंदम या किसी अन्य एन जी ओ की मदद से चालू की जाए। इस बीच आयुष की दवाएँ उनको दी जाए। प्रोजेक्टर और टीव्ही की व्यवस्था हो। इसको आदर्श बनाएँ, पर इन केंद्रो की गतिविधियों में परस्पर दूरी बनी रहें।
——
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space