कोविड-19 का दूसरा मरीज दमोह में आया कोविड-19 से डरने की नहीं लड़ने की है जरूरत जागरूक रहें और जागरूक करें देह से दूरी बनाए रखें डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
भोपाल से दमोह होकर जा रही निजी यात्री बस में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसे दमोह के कोरनटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को भी को
कोरनटाइन कराया गया है। सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर ने जानकारी दी है।भोपाल से दमोह होकर जा रही निजी यात्री बस में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसे दमोह के कोरनटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को भी को कोरनटाइन कराया गया है। सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर ने जानकारी दी है।
यह महिला भोपाल से रीवा जा रही थी भोपाल प्रशासन को जैसे ही इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव की जानकारी मिली महिला से संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला वह भोपाल से रीवा के लिए रवाना हो चुकी है दमोह प्रशासन से तत्काल फोन पर संपर्क कर महिला को दमोह में उतार लिया गया दूसरों की लापरवाही की सजा कहीं आपको न मिल जाए यह बातें ध्यान में रखकर घर से निकले इसी महिला का उदाहरण ले लें इस महिला की जब भोपाल में जांच हुई तो उसे भोपाल में रुक कर रिपोर्ट आने का इंतजार करना था इस की लापरवाही से वह सभी यात्री संकट में आ गए जो इस महिला के साथ सफर कर रहे थे
अब जनता को भी जागरूक रहना चाहिए क्योंकि यह मजदूर चोरी छुपे और लुक छिप कर प्रशासन की नजरों से बचते बचाते अपने अपने गृह जिले जा रहे हैं जिससे हर जिले में संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है अब लोगों को जागरूक रहकर अपने आस पड़ोस में नजर रखनी चाहिए जो व्यक्ति आपके आस पड़ोस में आपको पता है कि यह बाहर रहता था अगर वह आया है घर तो अपना पड़ोसी धर्म निभाते हुए उसकी जानकी रक्षा और अपने आस-पड़ोस के लोगों की जान की रक्षा करते हुए जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत कराएं ताकि आपका जिला आपका ग्राम सुरक्षित रहे यह ट्रेन कितने जिलों से और कितने गांव से निकली होगी और कहां-कहां चेन खींची गई इसकी जांच भी होनी चाहिए और लोग कहां कहां उतर गए हैं इंदौर से चली ट्रेन के यात्रियों के नाम और नंबर तो प्रशासन के पास होंगे ही इन सभी का पता लगाकर इन्हें होम कोरनटाइम कराएं ताकि यह महामारी और ना फैल सके
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space