राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही कुछ असामाजिक तत्वओ द्वारा दो समुदाय को लड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं पुलिस की तत्परता से हर बार यह विफल किया जाता
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही कुछ असामाजिक तत्वओ द्वारा दो समुदाय को लड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं पुलिस की तत्परता से हर बार यह विफल किया जाता है

दमोह में पिछले दिनों राम मंदिर के भूमि पूजन पर दमोह के सरवर पठान द्वारा राजाराम के चित्र पर माला चढ़ाकर कौमी एकता दिखानी एक युवक को महंगी पड़ी थी सामाजिक दबाव के कारण अपनी जाति से और अपने समुदाय से माफी मांगी उसी पोस्ट पर भगवान श्री राम के चित्र के साथ छेड़छाड़ कर ग्रुपों में शेयर कर वायरल की गई जिसके बाद हिंदू संगठनों द्वारा इस बात का विरोध

करते हुए आज तखय्यूल कुरैशी नामक युवक के ऊपर धारा 153 धारा 295a 188 धारा 67 पंजीबद्ध कर पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि हम लोग कोई भी पोस्ट इन के पीर पैगंबर के खिलाफ कभी नहीं करते नाही इनसे कोई द्वेष भावना

रखते हैं तो इन्हें हमारे देवी देवताओं का अपमान करने का क्या हक है! पुलिस को चाहिए कि इस केस में जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की हरकत कोई भी ना करें जिससे दमोह की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास कोई भी व्यक्ति ना करें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



