सिक्कों की खनक से बाजार बेजार, बैकफुट पर जिम्मेदार जबेरा संगठन के सदस्यों ने एसडीएम कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

सिक्कों की खनक से बाजार बेजार, बैकफुट पर जिम्मेदार
जबेरा संगठन के सदस्यों ने एसडीएम कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन!
जबेरा- सिक्को के खनक ग्राम से हट से गई है।1 या 2 रुपये के सिक्के मानो बाजार से गायब हो गए है।कोई भी 1,2 रुपये के सिक्के लेने को तैयार नही है।साहब, सिक्के मत दीजिए, आप नोट दीजिए या फिर उधार ले जाइए, सिक्के लेकर मैं क्या करूंगा, इसे न तो व्यापारी ले रहे हैं और न ही बैंक के अधिकारी। कोई भी सिक्के लेने को रहा है । यह सिक्को को लेकर छोटे से बड़े मध्यम कारोबारी

परेशान है वही सिक्को के चलन से बाहर होने की बजह से एक एक से दो रुपये की फ़ोटो कॉपी करबाने पर आमजनों को 5 रुपये या 10 रुपये देने पड़ते है। बच्चो भी सिक्के लेने से मना करने लगे है। बाजार में सिक्कों को लेकर सभी परेशान हैं वही बैंकों कर्मचारी भी लेने से मना कर रहे हैं। प्रशासन आंख मूंदे चैन की वंशी बजा रहा है। बाजारों में सिक्कों को लेकर आए दिन किचकिच हो रही है। इस हकीकत को झुठलाया नहीं जा सकता है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में आए दिन कहीं न कहीं सिक्कों को लेकर होहल्ला मच रहा है। बैंक में तू-तू, मैं-मैं आए दिन की बात हो चुकी है। अधिकारी जहां ग्राहकों का सिक्का नहीं जमा कर रहे हैं, वहीं बड़े दुकानदार भी बैंकों का हवाला देते हुए सिक्का लेने से इंकार कर दे रहे हैं।

सिक्कों की पोटली लेकर छोटे दुकानदार से लेकर आम लोग दर-दर भटकने को विवश हैं। जिसकों लेकर आज सार्वभौम सिध्देश्वर सहयोग संगठन जबेरा के द्वारा कलेक्टर तरुण राठी के नाम अनुविभागिय अधिकारी तेन्दूखेड़ा भारती देवी मिश्रा को जबेरा तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन दिया है जिसमे जबेरा ब्लॉक में एक और 2 रूपए के सिक्के जहां शासन के द्वारा चलाए जा रहे वही चिल्लर को लेकर बाजारों एवम् बैंको में में लेने से इनकार किया जा रहा है जवकि आर बी आई की गाइड लाइन के अनुसार समस्त भारत देश में एक और दो रुपये की चिल्लर चलन में है लेकिन हमारे दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में एक और दो रूपए की चिल्लर न तो बैंक में न ही बाज़ारो में ली जा रही है इस कारण से समस्त नागरिको को आर्थिक परेसानी झेलनी पड़ रही है इस कारण से दो रूपए की वस्तु पाँच रूपए और सात रूपए की दस रूपए मजबुरन खरीदनी पड रही है संगठन के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की जबेरा ब्लॉक में शासकीय व् अर्ध शासकीय बैंको व् बाज़ारो में चिल्लर प्रचलन में आये जिसकी गाइड लाइन जिला प्रशासन के द्वारा जारी करते हुए कठोरता से लागू किए जाने की मांग की है ताकि आमजन को महगाई के दौर में थोडा राहत मिल सके! ज्ञापन देने के अवसर पर पंडित लकी तिवारी ,पंडित अभिसेक दुबे ,जितेंद्र ठाकुर ,जयन्त सेन रिंकू, चन्द्रभान पटेल ,अमित बाजपाई, सोहन सेन ,चन्द्रिका सेन, मनोज खरे, शेखर तिवारी, कोमल ठाकुर, गोलू बाजपाई ,संकू रैकवार सहित बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्तिथी रही!
जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



