दमोह के महाराणा प्रताप की प्रतिमा से कई वर्षों पहले की गई छेड़छाड़ जो आज भी देखी जा सकती है!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह के महाराणा प्रताप की प्रतिमा से कई वर्षों पहले की गई छेड़छाड़ जो आज भी देखी जा सकती है!
आज महाराणा प्रताप की जयंती पर दमोह सांसद केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर जबलपुर नाका स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और आज यह समाचार लगाने का हमारा भी यह मकसद है कि उन्हें याद कर उनकी खंडित प्रतिमा को उनके पुराने भव्य स्वरूप में लाया जाए यही डेंजर भारत वेब न्यूज़ की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी अब देखना होगा दमोह सांसद इस समाचार के बाद क्या महाराणा प्रताप की मूर्ति को उनका पुराना स्वरूप दिलाने में कोई ध्यान देते हैं या नहीं
दमोह जिले में जबलपुर नाका स्थित चौराहे पर सन 1992 के करीब वीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था उसके साथ ही प्रचार-प्रसार भी हुआ था कि नई प्रतिमा मध्य प्रदेश में सबसे महंगी प्रतिमा है और यह अनेक धातुओं से बनाई गई प्रतिमा है इतनी महंगी प्रतिमा और दुर्लभ प्रतिमा होने के साथ-साथ इस प्रतिमा पर चोरों की भी नजर पढ़ गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा के
अनावरण के कुछ दिन बाद ही चोरों द्वारा महाराणा प्रताप की बलंम को चोरों द्वारा काट लिया गया बलंम का पीछे का भाग करीब 2 से 3 फुट चोरों द्वारा काट लिए जाने के बाद आज तक दमोह जिले में उस पर किसी नेता या समाजसेवी ने ध्यान नहीं दिया कि उसकी बलंम को बदलवा दिया जाए या उसी बल्लम में रिपेयरिंग कर चोरी हुआ भाग जोड़ दिया जाए ताकि प्रतिमा का स्वरूप शत प्रतिशत हो जाए वैसे तो महाराणा प्रताप की प्रतिमा देखने में अद्भुत लगती है और लोगों को प्रेरणा देती है लेकिन इस प्रतिमा की चोरी हुई बल्लम की तरफ से देखें तो वह हमें शर्मसार करती है कि बीच चौराहे से चोर महाराणा प्रताप की बल्लम काट ले जाते हैं और चोरों का आज तक कोई पता नहीं है शासन प्रशासन ना इस ओर ध्यान है ना ही दमोह के दिग्गज मंत्री और नेता गण का यूं तो नेता हर समय अपने शहीदों को याद करते रहते हैं लेकिन क्या वजह है कि दमोह जिले की इतनी सुंदर प्रतिमा किसने खंडित की उसका पता भी नहीं लगाया और खंडित प्रतिमा को फिर से उसका पुराना स्वरूप देने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ यूं तो सुंदरता के चलते महाराणा प्रताप की मूर्ति के आसपास के स्ट्रक्चर को कई बार बदला गया लेकिन आज तक महाराणा प्रताप की बल्लम को उसके पुराने स्वरूप में नहीं लाया गया आप लोगों ने जहां भी महाराणा प्रताप की मूर्ति देखी होगी उसमें वह एक बहुत लंबी बल्लम हाथ में लिए रहते हैं लेकिन दमोह की जबलपुर नाका स्थित प्रतिमा को आप देखेंगे तो आपको लगेगा कि जैसे महाराणा प्रताप 1 चाकू लिए हुए हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space