भीषण बारिश के बीच लोगों में दिखा कमाल का उत्साह
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भीषण बारिश के बीच लोगों में दिखा कमाल का जज्बा
132 के बाद दूसरे दिन 101 ने लोगो ने करवाया वेक्सिनेशन
हटा – बुधवार से नगर हटा के देव श्री कौशलाधीश जी सरकार साहू समाज मंदिर में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू के आव्हान पर एवं हटा एसडीएम गगग विषेन निर्देशन एवं जनपद सीईओ ब्रतेश जैन, प्रभारी बीएमओ डॉ सौरभ जैन, डॉ उमाशंकर पटेल सहित साहू समाज जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार
हरिशंकर साहू की पहल और सकल साहू समाज हटा के तत्वाधान में वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे पहले दिवस का शिविर महज 2 घंटे में ही सम्पन्न हो गया था। जिसमे लोगो ने युवा, महिलाओं और बुजुर्ग जनो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर 132 डोज लगवाए गए थे। वही गुरुवार को आयोजित शिविर निर्धारित समय से शुरू नही हो पाया। दरअसल वैक्सीन के डोज हटा नही पहुंच पाए थे। दोपहर में जैसे ही वैक्सीन के डोज हटा पहुंचे तत्काल शिविर प्रारम्भ किया गया लेकिन कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद भी लोगो के कदम वेक्सीनेसन शिविर तक पहुंचने के पहले नही रुके, अधिकांश लोगों ने छाते का उपयोग किया और वेक्सिनेशन शिविर पहुंचकर टीकाकरण करवाया। वेक्सीनेक्सन करने पहुंची टीम से सुपरवाइजर सविता पाठक, एएनएम कल्पना चौबे, महिला बाल विकास सुपर वाइजर रूबी खान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती ठाकुर, सारिका सोनी, संतोषी ताम्रकार, आशा सहयोगी राबिया कुरेशी, सहायिका रीना ताम्रकार, लक्ष्मीरानी नामदेव, ज्योति कोरी आदि ने बताया कि लोगो ने इतना अधिक उत्साह दिखाया कि बारिश भी उनके उत्साह को कम नही कर सकी और लगभग 2 बजे शुरू हुए शिविर में 3 घंटे में ही 101 लोगो ने टीकाकरण करवाया। टीकाकरण करवाने वाले जितेंद्र साहू शुभम रजक ने बताया कि वह आज टीकाकरण करवाने पहुंचे थे, उन्हें कोई परेशानी नही हुई और कल भी जिनका टीकाकरण हुआ, उन्हें भी कोई परेशानी नही हुई, इसलिए सभी से कहना चाहता हूँ कि टीकाकरण जरूर करवाये। इस दौरान साहू समाज जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने उपस्थित रहकर सभी का उत्साह वर्धन किया और आभार व्यक्त किया। वही जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, वरिष्ठ नागरिक पन्ना लाल साहू, मंदिर पुजारी शोभित दुबे, कुंदन लाल साहू, कमलेश नायक, गुड्डा भाटिया, गजेंद्र साहू, मुकेश साहू ककराई, लालू साहू आदि की टीम ने लोगो को वेक्सीनेक्सन हेतु प्रेरित करने में अहम योगदान दिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space