दमोह नगर पालिका द्वारा रेहड़ी पटरी पर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर छोड़ा भगवान भरोसे !आर्थिक संकट के कारण दीनदयाल रसोई में खाना खाते दिखे रेहड़ी पटरी वाले!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
दमोह नगर पालिका द्वारा रेहड़ी पटरी पर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर छोड़ा भगवान भरोसे !आर्थिक संकट के कारण दीनदयाल रसोई में खाना खाते दिखे रेहड़ी पटरी वाले!

मध्य प्रदेश में वारिश के चार महीनों में हाई कोर्ट द्वारा भले ही अतिक्रमण हटाओ मुहिम पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए हो लेकिन दमोह नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही आए दिन अचानक सामने आने के बाद चर्चा में बनी रहती है। ताजा मामला दमोह जिले में बनी चौपाटी का है जो हरिजन कल्याण थाने के सामने बनाई गई है जिसमें बताया जा रहा है कि कई नगर पालिका के कर्मचारी और कुछ छुटभैया नेताओं की भी दुकानें हैं

शायद नगरपालिका इन्हीं के दबाव में कीर्ति स्तंभ चौराहे पर हाथ ठेला पर लगाने वाले रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को उस चौपाटी में जबरदस्ती अंदर करना चाहती है ताकि जो पहले से चौपाटी में छुटभैया नेताओं की दुकानें हैं वह किराए पर चली जाएं और उन्हें मोटा मुनाफा होने लगे! नगरपालिका का कहना है कि हरिजन कल्याण थाने के सामने बनी चौपाटी में जो पूर्व में दुकानें दी गई हैं वह सभी निरस्त कर दी गई हैं लेकिन जो नगर पालिका के कर्मचारी और छुटभैया नेताओं की दुकानें आवंटन है उनके द्वारा

इन्हें कहा जा रहा है कि वहां जाओगे तो हमें किराया देना होगा क्योंकि हमारे पास नगर पालिका में कटाई गई रसीदें हैं और वह दुकानें हम लोगों की हैं! नगर पालिका की यह बात मान ली भी जाए कि पुरानी दुकानें जो आवंटन की गई थी वह रद्द हो चुकी है उसके बावजूद भी एक समस्या और खड़ी होती है कि कीर्ति स्तंभ चौराहे पर लगाने वाले 40 से अधिक व्यापारी हैं और जो चौपाटी इन लोगों के लिए बनाई गई है उसमें केवल 29 दुकानदारों को ही बैठने की व्यवस्था है ऐसे में बाकी बचे व्यापारी अगर कीर्ति स्तंभ चौराहे पर दुकान लगाते हैं तो इनके यहां अंदर चौपाटी में कौन खाने आएगा नगरपालिका के दिए गए नोटिस के

दमोह सीएमओ निशिकांत शुक्ला
बाद यह सभी रेडी पटरी वाले 3 दिन से अपनी दुकान कीर्ति स्तंभ चौराहे पर नहीं लगा रहे हैं जिसमें कुछ लोगों की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि वह अब 3 दिन से सरकार की योजना के अंतर्गत आने वाली दीनदयाल रसोई जहां पर ₹5 में भोजन मिलता है वहां खाना खाने को मजबूर है एक और सरकार इन रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 की लोन देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर दमोह नगर पालिका द्वारा इनसे इनका रोजगार छीनने का काम कर रही है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



