दमोह एसपी राकेश सिंह के दिशा निर्देश के बाद दमोह में लगातार पकड़े जा रहे गौकशी के मामले।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह एसपी राकेश सिंह के दिशा निर्देश के बाद दमोह में लगातार पकड़े जा रहे गौकशी के मामले।
दमोह जिले में बीते कई दिनों से कसाईयों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे थे यहां तक की रात में कसाई अपनी मोटरसाइकिल से गाय को हांकते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे जिसके बाद दमोह एसपी ने डेंजर भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए गौकशी के मामले में दिशा निर्देश जारी करते हुए कसाईयों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए जिसके बाद लगातार गौकशी के मामले आए दिन पकड़े जा रहे हैं महज 15 दिन में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए दमोह पुलिस को कामयाबी प्राप्त हुई है 15 दिन पहले भी 6 गाय 2 बछड़ों सहित एक पिकअप वाहन जप्त किया गया था तो वही
आज गस्त चेकिंग के दौरान क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर 02 गाय काटने ले जा रहे व्यक्तियो को पकड़ा।पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति 02 गाय अलग अलग क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर काटने के लिये कसाई मंडी दमोह ले जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई। सोनू उर्फ इमरान कुरैशी पिता उसमान कुरैशी उम्र 24 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 7 कसाई मंडी दमोह एवं फिरोज पिता मरहून रहीश कुरैशी उम्र 21 बर्ष निवासी बजरिया वार्ड नं. 1 दमोह को 02 गाय क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर काटने के लिये कसाई मंडी दमोह तरफ ले जाते हुऐ मौके पर पकड़ा गया। आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र. 152/23 धारा 9 म.प्र. गौ वंश प्रतिशेष अधिनियम, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सोनू उर्फ इमरान एवं फिरोज कुरैशी को न्यायालय में पेश किया जायगा एवं पशुओं को गौशाला में सुरक्षार्थ भेजा जायगा ।
उक्त दोनो आरोपियों के पूर्व से थाना कोतवाली मे मारपीट एवं गौवंश के कई
अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी- 1. सोनू उर्फ इमरान कुरैशी पिता उसमान कुरैशी उम्र 24 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 7 कसाईं मंडी दमोह
आरोपी 2. फिरोज पिता मरहून रहीश कुरेशी उम्र 21 बर्ष निवासी बजरिया वार्ड नं. 1 दमोह
जब्त मशरूका 02 नग गाय
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम – थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, उनि एम. के. पाण्डेय, आरक्षक 221 रूपनारायण, आर. 104 अमित, आर. 146 रानू, आर. 774 गनपत आर. 598 रवि गौतम, आर. 42 राजेन्द्र आर. 578 विष्णु , आर. 37 मयंक, आर. 788 ब्रजेश का विशेष योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space