रेलवे के बड़े ठेकेदार अवैध उत्खनन मैं आ जाने से खनिज विभाग छोटे ठेकेदारों को कर रहा परेशान। तो अब छोटे ठेकेदार भी काम नहीं तो पैसा नहीं की तर्ज पर अपने पैसे मांगने पहुंचे खनिज विभाग।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रेलवे के बड़े ठेकेदार अवैध उत्खनन मैं आ जाने से खनिज विभाग छोटे ठेकेदारों को कर रहा परेशान। तो अब छोटे ठेकेदार भी काम नहीं तो पैसा नहीं की तर्ज पर अपने पैसे मांगने पहुंचे खनिज विभाग।
नितिन यादव पहुंचे रिश्वत के पैसे लेने वापस खनिज विभाग।
रेलवे ठेकेदार परिवहन की पर्मिशन लेकर कर रहे अवैध उत्खनन।
दमोह में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर जहां बड़े-बड़े माफिया सक्रिय दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर छोटे खनिज माफियाओं पर खनिज अधिकारी कर रहे सख्ती आपको बता दें कि दमोह के प्रसिद्ध तालाब में से एक तालाब फुटेरा तालाब में पिछले कई दिनों से रेल ठेकेदार केंद्र सरकार से करोड़ों का ठेका लेकर जहां लाखों रुपए कमा रहे हैं वहीं राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान कर लाखों का चूना भी लगा रहे हैं राज्य सरकार के खनिज विभाग द्वारा इन बड़े ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही होते ना देख। हटा में सरकार की छोटी मोटी योजनाओं में जेसीबी चलाने वाले छोटे ठेकेदारों पर कार्यवाही की जा रही है।
ताकि जनता और सरकार की नजर में यह लगे कि खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है
फुटेरा तालाब में खुदाई कर रही पोकलेन मशीनों के ऑपरेटर से जब हमने खनिज निकालने की परमिशन देखनी चाही तो उनके द्वारा हमें एक पर्ची दिखाई गई। जिसमें परिवहन की अनुमति थी। तो हमारे द्वारा उनसे कहा गया कि यह परिवहन की पर्ची है ना कि वैध उत्खनन की उन्होंने बताया कि उत्खनन की प्रति आपके कार्यालय में दिखा दूंगा आप अपने कार्यालय का पता दे कल तक जब उन्होंने हमें उत्खनन की परमिशन
नहीं दिखाई तो आज हमारे संवाददाता दमोह खनिज विभाग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे तो खनिज अधिकारी ने पूर्व की भांति अपने कर्तव्यों से पलड़ा झाड़ते हुए कहा मैं इस संबंध में कोई भी वर्जन देने के लिए ऑथराइज नहीं हूं। और आपके द्वारा हमें बताया गया है जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं मौके पर जाकर देख लूंगा। इसके कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति खनिज विभाग पर रिश्वत के आरोप लगाते हुए दमोह खनिज अधिकारी के ऑफिस पहुंचा।
दमोह खनिज विभाग के कर्मचारी पर 40 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला पोकलेन मशीन का मालिक है। उसका कहना है कि 13 फरवरी को खनिज विभाग के कर्मचारी ने 40 हजार की रिश्वत ली थी। इन्होंने कहा था कि साहब को देना है। उसके बाद खनिज इंस्पेक्टर राजपूत हटा पहुंचे और मेरी मशीन में ताला लगाकर उसे जब्त कर लिया। मशीन जब्त होने की कार्यवाही के बाद मशीन मालिक नितिन यादव सोमवार शाम खनिज विभाग के कार्यालय पहुंचे और कर्मचारी से रिश्वत में दिए रुपए वापस मांगे, लेकिन कर्मचारी ने इस बात को नकार दिया। उसका कहना था उसने कोई रुपए नहीं लिए हैं।
वही इस संबंध में दमोह कलेक्टर द्वारा मजिस्ट्रेट जांच की बात कही गई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space