आईपीएल के महाकुंभ के दौरान साबित हुआ दमोह बनी सट्टा मंडी।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आईपीएल के महाकुंभ के दौरान साबित हुआ दमोह बनी सट्टा मंडी।
दमोह आईपीएल के महाकुंभ कहे जाने वाले सट्टा बाजार मैं एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए साबित किया कि दमोह क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने वालों की मंडी बना हुआ है जहां से संपूर्ण मध्यप्रदेश में क्रिकेट मैच पर सट्टे के दांव लगाए जाते हैं कुछ साल पहले दमोह के एक सटोरिए को जब कटनी एटीएस ने पकड़ा था तब इस बात का पता चला था कि दमोह बना क्रिकेट मैच के सट्टा की सबसे बड़ी मंडी जहां से पूरे मध्यप्रदेश में सट्टा खिलाया जाता है पिछले साल देहात थाना
क्षेत्र में किराए से रह रहे कुछ युवक सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए थे जो कि सभी जबलपुर निवासी बताए गए थे और अब एक बार फिर बैतूल पुलिस ने बैतूल में सट्टा खिला रहे 1 सटोरियों को पकड़ा जिसके तार दमोह से जुड़े पाए गए दमोह के रंजीत राय पर सट्टा एक्ट में बैतूल पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है आईपीएल के महाकुंभ के 1 माह से अधिक हो जाने के बावजूद भी आज भी दमोह पुलिस के हाथ कोई भी बड़ा सटोरिया नहीं लगा है आईपीएल सट्टे के समुद्र में रहने वाली छोटी मछलियों तक दमोह पुलिस के हाथ पहुंच पाए हैं अभी भी दमोह मैं सट्टा खिला रहे बड़े मगरमच्छ पुलिस की पकड़ से बाहर है।
दमोह एसपी राकेश सिंह के दिशा निर्देश के बावजूद भी आज तक सिटी कोतवाली एवं देहात थाना पुलिस के हत्थे कोई भी सट्टे की बड़ी कार्यवाही नहीं पकड़ी गई। इस बात से लोगों में यह चर्चा भी जोरों से चल रही है कि दमोह पुलिस का खुफिया तंत्र इन दिनों बेहद कमजोर दिखाई दे रहा है। अब बैतूल पुलिस द्वारा दमोह के एक सटोरिए के नाम का खुलासा हो जाने के बाद देखना होगा दमोह पुलिस कब तक इन आईपीएल के बड़े मगरमच्छों तक पहुंच पाती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space