ठेकेदार की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की गई जान। दमोह की सुभाष कॉलोनी के पीछे का मामला।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ठेकेदार की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की गई जान। दमोह की सुभाष कॉलोनी के पीछे का मामला।
पिछले दिनों सुनने में आ रहा था कि प्रदेश में कई खुले पड़े हुए बोरवेल में मासूम बच्चों के गिरने के आए दिन समाचार आ रहे थे यही वजह थी कि प्रदेश सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए की संपूर्ण मध्यप्रदेश में किसी भी बच्चे की जान ना जाए जिसके लिए सभी जिला अधिकारियों को सूचित किया गया था की सभी जिलों के जिला अधिकारी अपने क्षेत्र में खुले हुए बोरवेल व बगैर बंधे हुए कुए व बावड़ी जो कि बंधा हुआ ना हो उसे चिन्हित कर जल्द से जल्द ढांक कर सुनिश्चित किया जाए।
इसी को लेकर दमोह कलेक्टर के दिशा निर्देश अनुसार पिछले कई दिनों से दमोह जिले में एक अभियान चलाया जा रहा था जिसमे खुले हुए बोरवेल वा बगैर बाउंड्री वॉल के कुएं को सख्ती से ढकवाएं गए ताकि किसी भी मासूम की जिले में मृत्यु ना हो। लेकिन आज दमोह के सुभाष कॉलोनी के पीछे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह के घर के बाजू में नवनिर्माण घर का कार्य किया जा रहा था जो घर बनाने का ठेका दीपक पटेल लिए हुए थे दीपक पटेल की लापरवाही के कारण गर्मी की छुट्टियां मनाने अपने मौसा जी के घर आया मासूम सेप्टिक टैंक की नवनिर्मित टंकी मैं गिर गया जिसे उसके साथ खेलने वाले एक छोटे बच्चे ने डूबते देखा तो घरवालों को लेकर आया तब तक वह बच्चा पूरी तरह डूब गया था बच्चे को गड्ढे से निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ठेकेदार द्वारा बनवाए जा रहे मकान मैं सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा पहले से करवा लिया गया था और उसमें रेगुलर पानी भरा जा रहा था जिससे मकान की तराई होती थी ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई अब देखना होगा जिला प्रशासन ऐसे ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही करता है।
जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहले ही सभी को दिशा निर्देश दे चुके थे कि कोई भी गड्ढा या कुआं व बोरवेल खुला नहीं होना चाहिए जिस पर प्रशासन ने सख्ती कर सभी को ढक दिया था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से बच्चे की जान गई है अब ऐसे ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही होती है। घटनास्थल पर मीडिया के कैमरे जब पहुंचे तो वही गड्ढा फिर ढका हुआ पाया गया अगर यही गड्ढा पहले ढक दिया गया होता तो एक बच्चे की जान बच सकती थी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space