दमोह के सिंधी कैंप में चल रही अवैध फैक्ट्रियों में बनाया जा रहा है कई ब्रांडेड कंपनियों का माल।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह के सिंधी कैंप में चल रही अवैध फैक्ट्रियों में बनाया जा रहा है कई ब्रांडेड कंपनियों का माल।
पिछले दो-तीन साल पहले दमोह के सिंधी कैंप में कटनी के नामी ब्रांड तंबाकू की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी जिस पर दमोह पुलिस द्वारा केस दर्ज भी किया गया था।लेकिन उसके बावजूद दमोह जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व ब्रांडेड कंपनी के माल की डुप्लीकेटिंग की जा रही है जिससे ओरिजनल कंपनी को लाखों रुपए का चूना लग रहा है साथ ही सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है क्योंकि ब्रांडेड कंपनियां सरकार को अपने सभी प्रोडक्ट पर जीएसटी देती है
लेकिन अवैध रूप से चलने वाली यह फैक्ट्रियां लोगों को घटिया प्रोडक्ट उपलब्ध कराती हैं जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब होता है और सरकार को राजस्व की हानि भी होती है। सिंधी कैंप में पुलिस के दलाल बनकर यहां एक गोरखधंधा और भी चल रहा है। नामी बड़ी कंपनियों की नकली ब्रांडिंग बनाने वाले लोगों से पुलिस के नाम पर हफ्ता वसूली करते हैं और जो इन्हें पैसा ना दे उसे पुलिस से पकड़वा देते हैं बाद में खुद ही पुलिस के पास जाकर समझौता करा देते हैं और सामने वाले को ऐसा एहसास कराते हैं कि मैंने आपको बड़े मामले में फंसने से बचाया छोटा मामला बनवा दिया है।
दमोह के सिंधी कैंप में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नकली ब्रांड बनाए जा रहे हैं यही गोरख धंधा दमोह की आसाराम बापू कालोनी पथरिया फाटक ओवरब्रिज के नीचे और कानेटकर भवन पालंदी चौराहे के पास चल रहा है।
कल देर शाम अवैध रूप से परिवहन करते एक पुरानी महिंद्रा जीप Mp15a0902 एंटर जोकि 35 से 40 साल पुरानी गाड़ी होगी जिसमें ठूंस ठूंस कर जर्दा भरा हुआ था गाड़ी के ऊपर भी कई बोरे लदे हुए थे हैरानी की बात यह है कि यह अवैध जर्दा दमोह सिटी कोतवाली के सामने से गुजर रहा था जब हमारे संवाददाता ने जीप की फोटो ली। अब देखना होगा नवागत एसपी ऐसे गोरख धंधे वालों पर कब तक कार्यवाही करते हैं क्योंकि पिछले 3 साल पहले एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी जिसके बाद आज तक पुलिस द्वारा कोई भी अवैध फैक्ट्री पर कार्यवाही नहीं हुई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space