दमोह जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर पार्ट 3 सरपंच सचिव और इंजीनियर की मिलीभगत से हो रहे कारनामे जिन्हें एक समाचार में नहीं बता सकते । पार्ट 3 टू भी कंटिन्यू
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर पार्ट 3 सरपंच सचिव और इंजीनियर की मिलीभगत से हो रहे कारनामे जिन्हें एक समाचार में नहीं बता सकते । पार्ट 3 टू भी कंटिन्यू।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर पार्ट 3 सरपंच और सचिव और इंजीनियर की मिलीभगत से हो रहे कारनामे जिन्हें एक समाचार में नहीं बता सकते । यही वजह है कि आज ग्राम कुंवरपुर पार्ट 3 द्वारा ग्राम में हो रही अनियमितया पर यह पार्ट 3 आप सभी के समक्ष रखा जा रहा है क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर जनता द्वारा मान्यता पत्रकार जगत को दी गई है।
लोकतंत्र का पहला स्तंभ विधायक पालिका न्यायपालिका फिर कार्यपालिका है । यह सभी तो सरकार द्वारा अधिमान स्तंभ है लेकिन इन सभी में जनता के द्वारा माने गए प्रथम स्तंभ पत्रकारिता जिस पर आज 75 साल बाद भी जनता का विश्वास बना हुआ है। क्योंकि पत्रकार भ्रष्टाचार एवं जन समस्याएं निरंतर अपने अखबार के माध्यम से जनता तक पहुंचाता है।
लेकिन जनता से जुड़े मुद्दे और भ्रष्टाचार पर जब सरकार आंखों पर गंधारी की तरह पट्टी बांध लेती है। तब जनता को सही और गलत की पहचान होती है कि पत्रकार की भूमिका तो सही है वह गलत को गलत और सही को सही कहने की माद्दा रखता है।लेकिन 40 से 50 परसेंट कमीशन लेने वाले अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते।
यही वजह है कि आज भाजपा की कर्नाटक की सरकार इसी 40 परसेंट कमीशन के चलते चली गई। कर्नाटक से सबक ना सीखते हुए भा जा पा इन दिनों संगठन पर ध्यान दे रही है ना कि 40 परसेंट कमीशन खोरो पर। आपको बता दें कि दमोह जिले के जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुंवरपुर में सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं इंजीनियर की मिलीभगत से ढेरों अनियमितताएं की जा रही है जिसकी शिकायतें 181 पर की गई है जिनका बगैर निराकरण किए फोर क्लोज कर दी गई। लिखित शिकायत होने के बावजूद भी सब इंजीनियर द्वारा कार्य का मूल्यांकन कराया जा रहा है और वृद्धा पेंशन धारक महिलाओं से कार्य कराया जा रहा है जबकि सरकार खुद ही अपने कर्मचारियों को 60 साल में रिटायर कर देती है उसके बावजूद भी वृद्ध पेंशन धारक कई महिलाएं इस ग्राम मे मजदूरी करती दिखाई दी और कई वृद्धों के फर्जी मस्टर डालकर पैसे निकाले गए देखना होगा दमोह कलेक्टर इस खबर के बाद ग्राम पंचायत कुंवरपुर के सब इंजीनियर और सचिव पर क्या कार्यवाही करते हैं। क्योंकि इनकी शिकायतें लिखित से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक मौजूद हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space