आचार संहिता के दौर में पेट्रोल पंप ने दिया 5 लीटर कुप्पी में आत्महत्या करने के लिए पेट्रोल। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

आचार संहिता के दौर में पेट्रोल पंप ने दिया 5 लीटर कुप्पी में आत्महत्या करने के लिए पेट्रोल।
चुनाव आचार संहिता के चलते जहां लोगों को जरूरत पड़ने पर 10 से ₹20 तक का पेट्रोल बोतल में नहीं दिया जा रहा वही एक व्यक्ति पांच लीटर की कुप्पी में पेट्रोल लेकर मंत्री लखन पटेल के बंगले के सामने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।

जानकारों का कहना है कि आत्महत्या का प्रयास कर रहा व्यक्ति लाल कलर का पेट्रोल अपने ऊपर डाल रहा है जो 20% एथेनॉल युक्त पेट्रोल के समान दिखाई दे रहा है। इसीलिए जिन पेट्रोल पंपों पर यह 20% एथेनॉल युक्त पेट्रोल मिलता है। जांच से पता चल सकता है कि उस व्यक्ति ने पेट्रोल किस पंप से खरीदा। ऐसे पेट्रोल पंप मालिकों पर भी कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए l

पथरिया विधायक लखन पटेल के गृह निवास बंगले पर एक व्यक्ति पांच लीटर पेट्रोल लेकर पहुंचा। लोगों ने पेट्रोल लेकर घूमने की वजह पूछी तो उसने बताया लखन पटेल के साले के लड़के ने इस व्यक्ति से फोन पे पर नितेश पटेल ने 66000 लिए हैं और उसे लखन पटेल के नाम पर धमकी देता है और उसके पैसे वापस नहीं कर रहा है पूरी वजह सामने नहीं आई और युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की

कोशिश की जिसे लोगों ने बचाया और पुलिस के हवाले किया पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जाएगी तब जाकर पूरा मामला सामने आएगा और पुलिस को जांच के दौरान उस पेट्रोल पंप का नाम भी पता करना चाहिए और उस पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जो आचार संहिता के दौर में खुलेआम बोतलों और कुप्पियों में पेट्रोल दे रहा है जिससे कोई भी बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



