इमलाई पंचायत भवन बना रिश्वत लेने का अड्डा।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

इमलाई पंचायत भवन बना रिश्वत लेने का अड्डा।
दमोह इमलाई ग्राम पंचायत यूं तो कई मामलों में सुर्खियों में रही है लेकिन इस बार जो घटनाक्रम हुआ है वह जरा हटके है इमलाई ग्राम पंचायत के जोगिंदर अहिरवाल की जमीन जो इमलाई मोजे में है जो जमीन यहां के पटवारी तखत के खेत के बाजू में है जिस पर पटवारी तखत की नियत लगी हुई है और वह सरकारी अड़चनें डालकर उसकी जमीन कम कीमत में लेना चाहता था यही वजह है

की पटवारी तखत द्वारा जोगिंदर अहीरवाल की जमीन का सीमांकन होना था जो कई बार आवेदन देने के बाद भी अड़चनें पैदा कर सीमांकन नहीं कर रहे थे और उसके लड़के से रिश्वत की मांग की जा रही थी कल जोगिंदर अहीरवाल द्वारा तखत पटवारी को ₹2000 देकर भरोसे में लिया इसके बाद आज सागर लोकायुक्त की टीम के साथ जोगिंदर अहीरवाल पटवारी तखत को रिश्वत देने के

लिए सागर लोकायुक्त की टीम के साथ पहुंचा तखत पटवारी को जरा भी शक नहीं हुआ और वह सागर लोकायुक्त की टीम के ट्रैप में फस गया तखत पटवारी द्वारा सतर्कता बरतते हुए कई बार जगह चेंज करते-करते आखिर में सुरक्षित स्थान उसे इमलाई ग्राम पंचायत भवन दिखाई दिया और वह जोगिंदर अहीरवाल को रिश्वत लेने के लिए ग्राम पंचायत भवन में ले गया जहां 15000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी तखत को सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



