दमोह के गढ़ी मोहल्ले में से निकलने वाले तीर्थ यात्रियों पर फिर हुआ हमला।कार्रवाई करने गए अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने बैरंग लौटाया।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह के गढ़ी मोहल्ले में से निकलने वाले तीर्थ यात्रियों पर फिर हुआ हमला।कार्रवाई करने गए अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने बैरंग लौटाया।
बांदकपुर दर्शन करने जा रहे यात्री के साथ मारपीट,सिर में आई गंभीर चोट, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

दमोह. सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी मुहल्ला में फिर दर्शनार्थ पर हुआ हमला आपको बता दें कि बांदकपुर और कुंडलपुर मार्ग पर आने वाला संवेदन शील गली मोहल्ला जहां से बांदकपुर और कुंडलपुर जाने वाले दर्शनार्थियों पर पिछले साल दो बार हमला हो चुका है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी ऐसी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे दर्शनार्थियों पर हमले रूक सके।

ताजा मामला बीते शनिवार सुबह फैमिली लेकर सागर से बांदकपुर दर्शन करने जा रहे पवन कुमार पिता केशव कुमार उम्र 36 वर्ष सागर निवासी के साथ मारपीट और लोहे का कुंदा सिर में मार देने से युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल मौजूद साथियों द्वारा इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाकर उपचार किया गया. इसी दौरान निःस्वार्थ गौ प्रमुख दीपक नेमा और हिंदू संगठन के अंजू खत्री, राम मिश्रा के अलावा और भी हिंदू संगठनों को खबर लगी तब तत्काल वह भी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां घायल और मौजूद लोगों से जानकारी ली. इसके बाद तत्काल सिटी कोतवाली ले जाकर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला

दर्ज कराया. घटना की जानकारी कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को मिलने पर तत्काल एडिशनल एसपी मिश्रा और एसडीएम प्रभार संभाले एनके चौरसिया को सिटी कोतवाली भेजा, जहां उन्होंने घायल से जानकारी ली.पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि घायल पवन कुमार पिता केशव कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी यूपी हाल सागर केंट द्वारा रिपोर्ट लेख करायी थी कि वह परिवार के साथ बांदकपुर जा रहा था, तो रास्ते में चमन चौराहा के पास एक स्कूटी चालक जुनेंद खान द्वारा शराब पीने के लिये रूपयो की मांग की गयी, मना करने पर गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट की गयी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 23/25 धारा 126 (2), 296, 115(2), 119(1), 351 (2) बी.एन.एस., 3(1) द, 3(1)ध, 3(2)वीए एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देश पर एएसपी व सीएसपी के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना कोतवाली टीम आरक्षक ओमप्रकाश रैकवार द्वारा आरोपी की तत्काल तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार शाम आरोपी को सिटी कोतवाली से बिना वाहन के पैदल टीआई आनंद राज, आरक्षक नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक आकाश पाठक, आरक्षक रूपनारायण, नवीन द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां मेडिकल परीक्षण उपरांत पैदल ही माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गए अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने बैरंग लौटाया।
शहर के बांदकपुर-कुंडलपुर-कटनी मार्ग गढ़ी मोहल्ला के समीप सड़क किनारे किए हुए अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार पुलिस-प्रशासन, एवं जेसीबी सहित नगर पालिका आमले के साथ पहुंचा, जहां किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा था. कुछ पट्टी व टीन शैड हटाए गए. तभी मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन पर दबाव बनाते हुए कहा कि हमें नोटिस नहीं दिया गया और हमारे अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं जबकि अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया जाता उसे तत्काल ही प्रशासन हटा सकता है बगैर नोटिस के जबकि वहां के लोग खुद जानते हैं कि इन्हीं के अतिक्रमण के कारण वहां पर गाड़ियां निकालने में परेशानी होती है और इस वजह से यह झगड़ा हुआ उसके बाद भी अस्थाई अतिक्रमण किये अतिक्रमणधारीयो ने प्रशासन का विरोध प्रदर्शन कर अतिक्रमण हटाने की मोहलत मांगी और प्रशासन ने भी अतिक्रमण की
मोहलत देकर बैरंग लौटाया।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



